KKR vs RR मैच रिशेड्यूल

IPL 2024: 17 अप्रैल को KKR और RR के बीच होने वाले मैच को किया जा सकता है रिशेड्यूल, पढ़ें पूरी खबर

IPL 2024 में 17 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में KKR और RR का मैच खेला जाना है।

Eden Gardens. (Photo Source: Twitter)
Eden Gardens. (Photo Source: Twitter)

आईपीएल 2024 का राउंड-रॉबिन स्टेज 22 मार्च को शुरू हुआ, जब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने चेन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना किया था। टूर्नामेंट की शुरुआत के बाद से हर सीजन की तरह, ग्रुप-स्टेज मैच हर दिन खेले जा रहे हैं। सप्ताह के पांच/छह दिन एक मैच खेले जाते हैं, वहीं अधिकांश समय संडे को डबल हेडर मुकाबले होते हैं।

हालांकि, इस साल 17 अप्रैल को होने वाले रामनवमी उत्सव के मद्देनजर, ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच, जो उसी दिन ईडन गार्डन्स में खेला जाना है, उसको रिशेड्यूल किया जा सकता है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इस मैच को रिलोकेट कर सकता है या फिर इसको किसी और तारीख पर करा सकता है।

इस बारे में फ्रेंचाइजी टीमों, स्टेट एसोसिएशन और ब्रॉडकास्टर्स को पहले ही सूचित कर दिया गया है। क्रिकबज की खबर के मुताबिक इस पर BCCI जल्द ही इस पर आखिरी फैसला ले सकता है। दरअसल रामनवमी की वजह से कोलकाता में अथॉरिटी इस दिन सिक्योरिटी मुहैया कराने को लेकर आश्वश्त नहीं है। इसके अलावा साथ में देश में लोक सभा चुनाव भी चल रहे होंगे, ऐसे में सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए, बोर्ड इस पर जल्द फैसला ले सकता है।

बदल सकती है KKR और RR के मैच की तारीख

बीसीसीआई इस मैच को कहीं और शिफ्ट करने की बजाय, इस मुकाबले की तारीख बदल सकता है। यह आईपीएल 2024 का 32वां मैच होगा। कोलकाता नाइट राइडर्स की बात करें, तो उनके लिए यह उनका तीसरा होम ग्राउंड मैच होगा। आईपीएल में अभी तक कुल 13 मैच खेले जा चुके हैं और इस दौरान चार पॉइंट्स और सबसे बेहतर नेट रनरेट के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है।

राम नवमी 2024 में 17 अप्रैल को ही सेलिब्रेट किया जाना है। आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च हो हुआ था, जबकि फाइनल मैच 26 मई को खेला जाना है। लोकसभा चुनाव के चलते पहले खबरें आ रही थीं कि आईपीएल 2024 का दूसरा चरण भारत से बाहर खेला जा सकता है, लेकिन बीसीसीआई ने हाल ही में इस सीजन के लिए पूरा शेड्यूल जारी कर दिया, जिससे पता चला कि लीग का आयोजन भारत में ही होगा।

close whatsapp