इंटरनेट पर काफी पसंद की जा रही हैं KL Rahul की ये क्यूट तस्वीरें, कुछ ही देर में आए हजारों लाइक्स
फैन्स को KL Rahul का नया सोशल मीडिया पोस्ट आ रहा है काफी पसंद।
अद्यतन - Aug 27, 2024 6:00 pm

बल्लेबाज KL Rahul के सोशल मीडिया पोस्ट काफी हटके होते हैं, साथ ही उनकी रील वीडियो भी स्वैग भरी होती है। इसी कड़ी में केएल राहुल का नया सोशल मीडिया पोस्ट भी काफी पसंद किया जा रहा है, जिसमें इस खिलाड़ी की काफी क्यूट तस्वीरें हैं और उनका एक अलग रूप देखने को मिला है।
जल्द ही होगी 22 गज पर वापसी
काफी लंबे समय बाद KL Rahul को टीम इंडिया से खेलने का मौका मिला था, लेकिन लंका दौरे पर ये खिलाड़ी अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाया था। ऐसे में अब केएल राहुल घरेलू क्रिकेट खेलेंगे, जहां जल्द ही ये स्टाइलिश बल्लेबाज आपको Duleep Trophy खेलता हुआ नजर आएगा। जिसके बाद वो बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेंगे, राहुल ने टीम इंडिया से अपना आखिरी टेस्ट इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ खेला था और फिर वो चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए थे।
क्या क्यूट पोस्ट शेयर किया है इस बार KL Rahul ने
*फैन्स को KL Rahul का नया सोशल मीडिया पोस्ट आ रहा है काफी पसंद।
*जहां इन तस्वीरों में राहुल नजर आ रहे हैं एक ब्लैक एंड वाइट Puppy के साथ।
*राहुल Puppy को कर रहे हैं प्यार, फैन्स ने कमेंट बॉक्स में बनाई दिल वाली इमोजी।
*इस तरह की तस्वीरें काफी कम शेयर करता है टीम इंडिया का ये बल्लेबाज।
KL Rahul का ये पोस्ट आपको भी पसंद आएगा काफी
हाल ही में बल्लेबाज ने किया काफी ज्यादा नेक काम
LSG टीम के साथ रहेंगे केएल राहुल?
हाल ही में केएल राहुल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, जो उनकी IPL टीम से जुड़ी है। खबर ये है कि केएल राहुल की LSG टीम मालिक Sanjiv Goenka से मुलाकात हुई है, साथ ही वो राहुल को बतौर कप्तान फिर से रिटेन करना चाहते हैं और राहुल भी टीम के साथ बने रहना चाहते हैं। वैसे इस साल SRH के खिलाफ बुरी तरह हारने के बाद, Sanjiv Goenka ने केएल राहुल को बीच मैदान पर फटकार लगाई थी और उसका वीडियो काफी वायरल हुआ था।