योजना के तहत ही भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ खेला था मैच, प्रेस कॉन्फ्रेंस में जसप्रीत बुमराह ने किया बड़ा खुलासा - क्रिकट्रैकर हिंदी

योजना के तहत ही भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ खेला था मैच, प्रेस कॉन्फ्रेंस में जसप्रीत बुमराह ने किया बड़ा खुलासा

भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट झटके।

Team India (Pic Source-X)
Team India (Pic Source-X)

भारत ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के महत्वपूर्ण मैच में पाकिस्तान को न्यूयॉर्क स्टेडियम में 6 रन से हराया। भारत के गेंदबाजों ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी छाप छोड़ी और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

बता दें, भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में सभी विकेट खोकर 119 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान एक समय काफी अच्छी स्थिति में थी और उन्होंने 10 ओवर में एक विकेट खोकर 57 रन बना लिए थे। टीम को आखिरी 10 ओवर में 63 रनों की जरूरत थी, जबकि उनके 9 विकेट बचे हुए थे। हालांकि, इसके बाद भारतीय टीम के गेंदबाजों ने काफी अच्छी वापसी की और यह मैच अपने नाम किया। टीम की ओर से जसप्रीत बुमराह ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट झटके।

उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद को अपना शिकार बनाया। मैच के खत्म होने के बाद जसप्रीत बुमराह ने अपनी टीम के प्रदर्शन की जमकर प्रशंसा की। जसप्रीत बुमराह ने कहा कि इस जीत से सभी खिलाड़ी खुश हैं और इससे टीम को काफी सकारात्मक चीजों के बारे में पता चलेगा। जसप्रीत बुमराह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिपोर्टर के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, ‘जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे तब हमें काफी परेशानी हो रही थी, लेकिन जैसे ही हम लोग गेंदबाजी करने आए तब आसमान भी खुल गया था।

गेंद स्विंग होना भी बंद हो चुकी थी। इसीलिए हमें और भी सटीक गेंदबाजी करनी बेहद जरूरी थी। एक यूनिट की तरह हम लोगों ने जो योजना बनाई थी उसी के तहत टीम ने खेला। काफी अच्छा लग रहा है कि हमने पाकिस्तान के ऊपर दबाव डाला और मैच अपने नाम किया। हम लोग अपने टोटल से काफी निराश थे लेकिन हम लोगों ने पहली पारी के खत्म होने के बाद एक दूसरे से यही बातचीत की कि अब जो हो चुका है उसके बारे में ना सोचकर आगे बढ़े। हमें यह बात पता था कि पाकिस्तान के बल्लेबाज भी अच्छे शॉट्स खेलेंगे और बाउंड्री भी मारेंगे। लेकिन हमें अपने ऊपर बिल्कुल भी दबाव नहीं लाने देना है और अच्छी गेंदबाजी करनी है।’

मैच के किसी भी समय हमें नहीं लगा कि हम लोगों को जल्दबाजी करनी चाहिए: जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह ने आगे कहा कि, ‘मैच के किसी भी समय हमें नहीं लगा की टीम को जल्दबाजी करनी चाहिए। यह भारत के लिए काफी सकारात्मक बात है और हम आगे भी ऐसा ही क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे।’

भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह के अलावा हार्दिक पांड्या ने चार ओवर में 24 रन देकर दो विकेट झटके, जबकि अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। 119 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 113 रन ही बना पाई।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?