मार्च 11 - Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से - क्रिकट्रैकर हिंदी

मार्च 11 – Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

(Image Credit- Twitter X)
(Image Credit- Twitter X)

1. अगर MS Dhoni संन्यास लेते हैं तो रोहित शर्मा 2025 में CSK का नेतृत्व कर सकते हैं: Ambati Rayudu

पूर्व भारतीय क्रिकेट अंबाती रायडू ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अगर एमएस धोनी आईपीएल से रिटायर होते हैं, तो रोहित शर्मा चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर सकते हैं। गौरतलब है कि आईपीएल में रायडू मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी चैंपियन टीमों के साथ सालों तक क्रिकेट खेल चुके हैं। (पढ़ें बड़ी खबर)

2. लिटन दास के श्रीलंका के खिलाफ मैच में रनआउट को देख तमाम फैंस को आई धोनी की याद, आप भी देखें वीडियो

9 मार्च को सिलहट के सिलहट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश को हराया। इस मैच में श्रीलंका की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इसी के साथ श्रीलंका ने तीन मैच की टी20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। (पढ़ें बड़ी खबर)

3. Champions trophy 2025: दुबई में होने वाली मीटिंग में PCB प्रमुख मोहसिन नकवी BCCI से भाग लेने का आश्वासन मागेंगे

चैंपियंस ट्राॅफी 2025 को लेकर आईसीसी की एक मीटिंग अगले हफ्ते दुबई में होने जा रही है। गौरतलब है कि इस बार इस मल्टीनेशनल टूर्नामेंट के मेजबानी के अधिकार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पास है। तो वहीं इस मीटिंग के दौरान उम्मीद है कि पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी बीसीसीआई से टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए पाकिस्तान आने का आश्वासन मांगते हुए नजर आ सकते हैं। (पढ़ें बड़ी खबर)

4. IPL 2024: तीन मुख्य कारण आखिर क्यों KKR ने फिल साल्ट को अपनी टीम में शामिल कर के सही फैसला लिया है

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। इसी के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस टूर्नामेंट की शुरू होने से पहले फिल साल्ट को जेसन रॉय के रिप्लेसमेंट के रूप में अपनी टीम में शामिल किया है। (पढ़ें बड़ी खबर)

5. धवल कुलकर्णी ने मुझे जूते दिए, जब मेरे पास पैसे नहीं थे: शार्दुल ठाकुर

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने मुंबई में उनके लंबे समय से साथी खिलाड़ी रहे धवल कुलकर्णी (Dhawal Kulkarni) को लेकर बड़ा बयान दिया है। गौरतलब है कि इस समय धवल और शार्दुल, जारी रणजी ट्राॅफी के फाइनल में मुंबई की ओर से विदर्भ के खिलाफ एक साथ खेल रहे हैं। (पढ़ें बड़ी खबर)

6. एक साल में दो IPL का प्लान!, आयोजन को लेकर अरुण धूमल ने दिया बड़ा बयान

दुनिया की सबसे लोकप्रिय लीगों में से एक इंडियन प्रीमियर लीग को लेकर बीसीसीआई (BCCI) एक नई योजना पर काम रहा है। खबरों के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड साल में दो बार IPL कराने पर विचार कर रहा है। इस प्रस्ताव की शुरुआत में पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने वकालत की थी। अब इसके लिए शेड्यूलिंग विंडो की तलाश हो रही है। (पढ़ें बड़ी खबर)

7. ‘सारा’ का ‘सारा’ जमाना हुआ Shubman Gill की इन हॉट तस्वीरों का दीवाना

इंग्लैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों का दम देखने को मिला, Shubman Gill से लेकर सरफराज खान और यशस्वी जायसवाल ने अपने खेल से सभी को प्रभावित किया। वहीं शानदार जीत के बाद सभी खिलाड़ी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गए हैं और इस लिस्ट में गिल का नाम भी शामिल है। (पढ़ें बड़ी खबर)

8. ‘बैजबाॅल’ की भारत में 4-1 से हवा निकलने के बाद माइकल वाॅन ने इंग्लैंड को लताड़ा

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच आज हाल में ही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी। भारत ने इंग्लैंड को अपनी मेजबानी में 4-1 से हराया था। तो वहीं यह टेस्ट क्रिकेट में आक्रामक ब्रांड का बैजबाॅल क्रिकेट खेलने वाली इंग्लैंड टीम के लिए बड़ी हार थी। तो वहीं अब इंग्लैंड की इस हार पर पूर्व क्रिकेटर माइकल वाॅन (Michael Vaughan) ने बड़ा बयान दिया है। (पढ़ें बड़ी खबर)

9. अगर मथीशा पथिराना हुए IPL से बाहर तो बढ़ जाएगी CSK की दिक्कते- KKR के पूर्व बल्लेबाज की बड़ी भविष्यवाणी

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना ​​है कि अगर मथीशा पथिराना आईपीएल 2024 के शुरुआती मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं, तो चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। पथिराना ने आईपीएल 2023 में 12 मैचों में 8.00 की इकॉनमी रेट से 19 विकेट लिए और वह पांच बार के चैंपियन के लिए स्पेशलिस्ट डेथ बॉलर रहे। (पढ़ें बड़ी खबर)

close whatsapp