Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

मार्च 21- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें IPL 2024 से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

MS Dhoni, Rishabh Pant and IPL Park. (Image Source: X)
MS Dhoni, Rishabh Pant and IPL Park. (Image Source: X)

1. Countdown: IPL 2024 शुरू होने में 1 दिन बाकी और एमएस धोनी का नंबर ‘1’ से है स्पेशल कनेक्शन

IPL 2024 कल (22 मार्च) से शुरू होने वाला है। टूर्नामेंट का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें जोर शोर से इस मैच की तैयारी कर रही हैं। चेन्नई की बात करें तो उन्होंने पिछले सीजन खिताब अपने नाम किया था। वहीं बेंगलुरु की बात करें तो वो आखिरी सीजन में प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाई थी। क्या आप जानते हैं? IPL के इतिहास में एमएस धोनी एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 250 मैच खेले हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

2. IPL 2024: “दिल्ली का बेटा वापस लौट…”- Rishabh Pant की वापसी को लेकर एबी डिविलियर्स ने दिया बड़ा बयान

आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले बीसीसीआई ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टूर्नामेंट में खेलने के लिए फिट करार दिया है। ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान के रूप में वापसी करने के लिए तैयार है। इस बीच क्रिकेट के मैदान में ऋषभ पंत की वापसी को लेकर एबी डिविलियर्स ने बड़ा बयान दिया है। एबी डिविलियर्स ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की वापसी को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर की है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

3. SRH New Anthem: सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL 2024 के लिए अपने एंथम सॉन्ग को किया रिलीज, देखें वीडियो

आईपीएल का आगामी 17वां सीजन 22 मार्च से शुरू हो रहा है। पहला मैच गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और राॅयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (CSK vs RCB) के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। तो वहीं आईपीएल के इस बहुप्रतीक्षित सीजन से पहले साल 2016 की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने अपना नया एंथम साॅन्ग रिलीज कर दिया है। एसआरएच के इस नए एंथम साॅन्ग की वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. IPL 2024: “वो कप्तान के लिए अच्छा…”- सुरेश रैना के मुताबिक ये युवा खिलाड़ी लेगा MS Dhoni की जगह

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 बार आईपीएल खिताब जीताया है। धोनी 15वीं बार CSK का नेतृत्व करने के लिए तैयार है। आईपीएल 2020 से ही एमएस धोनी के आईपीएल से संन्यास लेने की खबरें चर्चा में चल रही है। आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले एक बार फिर चर्चा जोरों पर शुरू हो गई है कि यह सीजन धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है। धोनी (MS Dhoni) के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का अगला कप्तान कौन होगा, ये सवाल सबके मन में चल रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना का कहना है कि धोनी के बाद कप्तान के रूप में ऋतुराज गायकवाड़ अच्छे विकल्प रहेंगे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. IPL 2024: मात्र 5 मैच खेलने वाले इस गेंदबाज ने GT में मोहम्मद शमी को किया रिप्लेस, MI में हुई इस खिलाड़ी की एंट्री

आईपीएल का 17वां सीजन 22 मार्च से शुरू होने वाला है। गुजरात टाइटंस पहला मुकाबला 24 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी। IPL 2024 शुरू होने से पहले गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका देते हुए मोहम्मद शमी पूरे सीजन से बाहर हो गए थे। मोहम्मद शमी ने पिछले सीजन 28 विकेट अपने नाम कर पर्पल कैप जीता था। मोहम्मद शमी के बाहर होने के बाद बड़ा सवाल था कि, गुजरात टाइटंस टीम में कौन उन्हें रिप्लेस करेगा। आज (20 मार्च) को गुजरात टाइटंस ने मोहम्मद शमी के रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी है। तेज गेंदबाज संदीप वारियर गुजरात टाइटंस स्क्वॉड में मोहम्मद शमी को रिप्लेस करेंगे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. “उन्हें मेरा नाम मालूम है….”- विराट कोहली से मिलने के बाद Shreyanka Patil की खुशी का नहीं है कोई ठिकाना….

महिला प्रीमियर लीग 2024 की ट्रॉफी अपने नाम कर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इतिहास रचा है। 17 सालों में पहली बार फ्रेंचाइजी ने खिताब जीता है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वुमेंस टीम की इस जीत में श्रेयंका पाटिल (Shreyanka Patil) ने बड़ी भूमिका निभाई है। फाइनल मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ श्रेयंका पाटिल ने 4 विकेट लिए थे, साथ ही उन्होंने 8 मैचों में 13 विकेट अपने नाम कर पर्पल कैप भी अपने नाम किया है। 19 मार्च को RCB’s Unbox Event में श्रेयंका पाटिल (Shreyanka Patil) की मुलाकात अपने आइडल विराट कोहली से हुई। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. IPL 2024: रोहित शर्मा और मुंबई इंडियंस में फिर दिखाई दी दूरी, क्रिकेटर ने टीम बाॅन्डिंग एक्टिविटी में नहीं लिया हिस्सा

आईपीएल के 17वें सीजन के शुरू होने में अब बहुत ही कम समय बचा है। 22 मार्च को टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली, मुंबई इंडियंस ने टीम में भाईचारे को बढ़ाने के लिए टीम के खिलाड़ियों के लिए अलीबाग में एक टीम बाॅन्डिंग एक्टिविटी का आयोजिन किया। इस एक्टीविटी टीम के सपोर्ट स्टाफ के साथ सारे खिलाड़ियों को देखा जा सकता है, लेकिन हिटमैन रोहित शर्मा कहीं भी नजर नहीं आए। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. IPL 2024: LSG के लिए बड़ा झटका, निजी कारणों से शुरुआती मैचों में नहीं खेलेगा यह स्टार गेंदबाज

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। सभी टीमों ने टूर्नामेंट को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं और दुनियाभर के क्रिकेट फैन्स इसको लेकर उत्साहित हैं। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) अपना पहला मुकाबला 24 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगा। इससे पहले टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। LSG के तेज गेंदबाज डेविड विली (David Willey) निजी कारणों से आईपीएल 2024 के पहले कुछ मैचों में नहीं खेल पाएंगे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. IPL 2024: आईपीएल फैंस की हुई बल्ले-बल्ले, नागपुर बीकानेर समेत इन 50 शहरों में खुलेंगे फैन पार्क

बहुप्रतीक्षित आईपीएल के 17वें सीजन की शुरूआत 22 मार्च से हो रही है। गौरतलब है कि आगामी आईपीएल सीजन का पहला मैच गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और राॅयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने जा रहा है। हालांकि, इस मैच के शुरू होने से पहले आईपीएल क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी ही खुशखबरी की खबर सामने आ रही है। बता दें कि बीसीसीआई साल 2015 की तर्ज पर आगामी सीजन के लिए देशभर में 50 से ज्यादा फैन पार्क खोलने जा रहा है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. न्यूयॉर्क में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 ट्रॉफी टूर के लॉन्च के मौके पर क्रिस गेल ने कर दिया भारतीय फैन को नाराज

ICC Men’s T20 World Cup 2024: आईसीसी मेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2024 आज से ठीक 70 दिनों बाद कैरेबियन और संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) में शुरू होने वाला है। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने पहले से ही मार्केटिंग अभियान और प्रोमो के माध्यम से फैंस के बीच आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर चर्चा और प्रचार शुरू कर दिया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

close whatsapp