Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

मार्च 8- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Devdutt Padikkal, Kuldeep Yadav and Bhuvneshwar Kumar. (Image Source: X)
Devdutt Padikkal, Kuldeep Yadav and Bhuvneshwar Kumar. (Image Source: X)

1. WPL 2024: हरमनप्रीत कौर की टीम का शानदार प्रदर्शन, मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्स को 42 रनों से हराया

महिला प्रीमियर लीग 2024 का 14वां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन बोर्ड पर लगाए थे। यूपी वॉरियर्स की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 118 रन ही बना पाई और मुंबई इंडियंस ने 42 रनों से शानदार जीत दर्ज की। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

2. IND vs ENG: ‘मुझे अपने स्किल पर भरोसा है’, पहले दिन के खेल के बाद बोले कुलदीप यादव

धर्मशाला में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम का दबदबा रहा। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखाया। दिन का खेल समाप्त होने तक मेजबान टीम ने 1 विकेट खोकर 135 रन बना लिए हैं और वह 83 रनों से पीछे है। इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी सिर्फ 218 रनों पर सिमट गई। कुलदीप यादव ने 5 विकेट चटकाए, जबकि अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे आर अश्विन ने 4 विकेट हासिल किए। इस बीच दिन के खेल के बाद कुलदीप यादव ने जियो सिनेमा के मैच सेंटर लाइव पर खास बातचीत की। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

3. IND vs ENG: Devdutt Padikkal के कैच को देख हैरान रह गए रोहित शर्मा, भारतीय कप्तान का रिएक्शन देख आप भी हंस देंगे

भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में पांचवा टेस्ट मैच शुरू हो चुका है। पांचवें टेस्ट के खेल का पहला दिन पूरी तरह से भारतीय टीम के नाम रहा। पांचवे टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने बाउंड्री के पास काफी अच्छा कैच पकड़ा। युवा खिलाड़ी के कैच को देख भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी हैरान रह गए। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. WPL 2024 Points Table Update: MUM-W vs UP-W, मैच-14 का Results, और पॉइंट्स टेबल का ताजा हाल

महिला प्रीमियर लीग 2024 का 14वां मुकाबला मुंबई इंडियंस महिला और यूपी वॉरियर्स महिला टीम के बीच अरूण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेला गया। मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन बोर्ड पर लगाए थे। नेट सिवर-ब्रंट ने 31 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 45 रनों की पारी खेली। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. IPL 2024: गुजरात टाइटंस के ऑनलाइन टिकट की उपलब्धता और प्राइस लिस्ट के बारे में जाने यहां

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आगामी इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (आईपीएल 2024) के पहले 21 मैच के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। जनरल चुनाव के शेड्यूल के बाद BCCI बाकी मैच के शेड्यूल की घोषणा करेंगे। इन 21 मैचों में गुजरात टाइटंस 2 मैच अपने घर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ खेलेंगे। GT के घरेलू मैचों के टिकट ऑनलाइन उपलब्ध है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. IND vs ENG: Ravi Ashwin ने देवदत्त पडिक्कल के टेस्ट डेब्यू पर दी दिल छू लेनी वाली स्पीच, देखें वीडियो

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज का 5वां मैच आज 7 मार्च से धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि यह मैच भारतीय टीम के दो खिलाड़ियों के लिए बहुत ही ज्यादा खास रहा है। पहला तो अनुभवी भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और दूसरा युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल के लिए। अश्विन का यह 100वां इंटरनेशनल मैच था, तो वहीं देवदत्त पडिक्कल इस मैच में डेब्यू करने में सफल रहे हैं। दूसरी ओर, देवदत्त पडिक्कल के डेब्यू पर अश्विन ने एक दिल छू लेने वाला बयान दिया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. IPL 2024: आगामी सीजन के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी नई जर्सी की लॉन्च

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी नई जर्सी को लॉन्च कर दिया है। यह जर्सी काफी हद तक SA20 की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स ईस्टर्न केप की जैसी ही है। इस जर्सी को सनराइजर्स हैदराबाद ने Fiery Heat का नाम दिया है। इस जर्सी का रंग ऑरेंज है और इसमें काले कलर की Stripes बनी हुई है। सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर इस जर्सी की घोषणा की। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. IND vs ENG: पांचवे टेस्ट के पहले दिन की हाइलाइट्स: मैच के टर्निंग पॉइंट्स और आंकड़ों के बारे में जाने यहां

भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में पांचवें टेस्ट की शुरुआत हो चुकी है। पांचवे टेस्ट के खेल का पहला दिन पूरी तरह से भारतीय टीम के नाम रहा है। इंग्लैंड के बल्लेबाज अंतिम टेस्ट के खेल के पहले दिन अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे और 218 रन पर ऑलआउट हो गए। पांचवें टेस्ट के खेल का पहला दिन समाप्त होने तक भारत ने अपनी पहली पारी में एक विकेट खोकर 135 रन बना लिए हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. भारत के खिलाफ अंतिम टेस्ट से पहले मक्लोडगंज में दलाई लामा के घर पहुंचे इंग्लैंड के खिलाड़ी

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट मैच की शुरुआत धर्मशाला में हो चुकी है। हालांकि इस टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ी मक्लोडगंज में दलाई लामा के घर गए। इंग्लैंड के कुल 6 खिलाड़ी मक्लोडगंज के दलाई लामा के घर गए। यह छह खिलाड़ी है- जॉनी बेयरस्टो, जक क्राउली, ओली पोप, डेनियल लॉरेंस, टॉम हार्टले और गस एटकिंनसन। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. IND vs ENG 2024: BCCI ने सुनील गावस्कर की ऐतिहासिक उपलब्धि की सालगिरह को खास अंदाज में किया सेलिब्रेट

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 7 मार्च को महान भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) को स्पेशल ट्रिब्यूट दिया। आपको बता दें, भारत और इंग्लैंड इस समय धर्मशाला में जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पांचवें और आखिरी मुकाबले में आमने-सामने है। इस मैच के दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने महान बल्लेबाज और पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) की टेस्ट क्रिकेट में उनकी ऐतिहासिक उपलब्धि की सालगिरह को धर्मशाला में सेलिब्रेट किया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

close whatsapp