काम ना आई लेंडल सिमंस की नाबाद पारी, गुजरात जायंट्स ने जीता LLC 2023 का अपना पहला मुकाबला - क्रिकट्रैकर हिंदी

काम ना आई लेंडल सिमंस की नाबाद पारी, गुजरात जायंट्स ने जीता LLC 2023 का अपना पहला मुकाबला

इस मुकाबले में गुजरात जायंट्स की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

BK VS GG (Pic Source-Twitter)
BK VS GG (Pic Source-Twitter)

आज यानी 22 नवंबर को खेले गए लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 के चौथे मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने भीलवाड़ा किंग्स को तीन रनों से मात दी। इस मुकाबले में गुजरात जायंट्स की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। बता दें, अपने पहले मुकाबले को भीलवाड़ा किंग्स ने जीता था लेकिन इस मैच को वो अपने नाम नहीं कर पाए वहीं दूसरी ओर गुजरात जायंट्स को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इस मैच को उन्होंने अपने नाम किया।

मुकाबले की बात की जाए तो गुजरात जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 172 रन बनाए। टीम की ओर से क्रिस गेल ने आक्रामक बल्लेबाजी की और 27 गेंदों में 8 चौके और दो छक्कों की मदद से 52 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने भीलवाड़ा किंग्स के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी पर कड़ा प्रहार किया।

क्रिस गेल के अलावा रिचर्ड लेवी ने 21 गेंद में चार चौके और एक छक्के की मदद से 28 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। अभिषेक झुनझुनवाला ने 15 गेंदों में चार चौकों की मदद से 24 रन बनाए जबकि चिराग खुराना ने 24 रनों का नाबाद योगदान दिया। जैक कैलिस ने 14 रन बनाए।

भीलवाड़ा किंग्स की ओर से राहुल शर्मा ने चार ओवर में 25 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए जबकि जेसल कारिया ने चार ओवर में 16 रन देकर दो विकेट झटके।

गुजरात जायंट्स ने जीता मुकाबला

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भीलवाड़ा किंग्स की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं रही और टीम के महत्वपूर्ण बल्लेबाज टी दिलशान मात्र एक रन बनाकर आउट हो गए। Solomon Mire भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 8 रन बनाकर आउट हो गए। रॉबिन बिष्ट भी 18 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए।

पिनल शाह ने 16 रन बनाए। टीम की ओर से लेंडल सिमंस ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 61 गेंदों में 12 चौके और 3 छक्कों की मदद से 99 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण पारी खेली लेकिन सिमंस को किसी भी अन्य बल्लेबाज का साथ नहीं मिला।

गुजरात जायंट्स की ओर से ईश्वर चौधरी और Rayad Emrit ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। टीम की ओर से S. Sreesanth ने जबर्दस्त गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 33 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया। सबसे अच्छी बात यह थी कि उन्हें आखिरी ओवर में 14 रन बचाने थे और Sreesanth ने इस ओवर में सिर्फ 10 रन दिए।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?