चेन्नई सुपर किंग्स ने इस बार नीलामी के दौरान खरीदा फुटबॉल खेलने वाले खिलाड़ी को - क्रिकट्रैकर हिंदी

चेन्नई सुपर किंग्स ने इस बार नीलामी के दौरान खरीदा फुटबॉल खेलने वाले खिलाड़ी को

KM Asif
(Photo Source: Twitter)

इस बार इंडियन प्रमियर लीग में 2 साल के बैन के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम एक बार फिर से वापसी कर रही है और चेन्नई ने इस सीजन के लिए अपनी रणनीति को काफी पहले ही बनाना शुरू कर दिया था, जिसमे उन्होंने सबसे पहले अपने तीन महत्वपूर्ण खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना और रविन्द्र जड़ेजा को रिटेन किया इसके बाद नीलामी के दौरान काफी अच्छी तैयारीं के साथ इस बार के आईपीएल सीजन के लिए अपनी टीम को बनाया है.

कौन है केएम आसिफ

चेन्नई सुपर किंग्स ने नीलामी के दूसरे दिन जब प्लेयर नम्बर 266 का नाम पुकारा गया तो उन्होंने इस खिलाड़ी को खरीदने के लिए उन्होंने अपनी पसंद दिखाई और 40 लाख रूपये में केएम आसिफ जो इस नम्बर के खिलाड़ी थे उन्हें खरीद लिया. करेला से आने वाले आसिफ एक तेज गेंदबाज है और उन्होंने अभी तक कोई भी प्रथम श्रेणी मैच नहीं खेला है सिर्फ आसिफ ने सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में 2 मैच खेले है जिसमे उन्होंने 5 विकेट हासिल किये है आसिफ की गेंदों की रफ़्तार लगभग 145 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास रहती है.

जेफ़ थोम्शन ने ढूंढा था

आसिफ जो केरेला से आते है उन्हें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेफ़ थोम्शन ने चार साल पहले उनके गावं से ढूंढ निकाला था और उस समय आसिफ का सपना एक फुटबॉल खिलाड़ी बनने का था जिसके बाद थोमसन ने पर्थ से आसिफ के बारे में कहा कि “ये लड़का काफी आसानी से तेज गेंदबाजी कर सकता है मैंने इसे कुछ सालों पहले देखा था जब केरेला क्रिकेट संघ ने एक कैंप में मुझे बुलाया था जिसके बाद मैंने इसे देखा था यदि आसिफ को एक अच्छा कोच मिल जाता है जो उसे गेंद पर नियंत्रण करने के बारे में सलाह दे तो वह काफी अच्छा गेंदबाज बन सकता है.”

फुटबॉल खेलना था पसंद

केरेला जैसे राज्य में काफी सारे युवा लोग फुटबॉल खेलना पसंद करते है और उसी में आसिफ का नाम भी शुमार था लेकिन आसिफ के जीवन में उस समय बदलाव आया जब उनके स्कूल में स्पोर्ट्स टीचर जी.वी. राजा ने उन्हें इस खेल की तरफ प्रतिभा देखी. इसके बाद आसिफ ने बीजू जोर्ज जो भारत के काफी अच्छे कोच माने जाते है और वे अंडर 19, केकेआर और भारतीय महिला टीम के कोच पद को संभाल चुके है उन्होंने आसिफ को आईपीएल के पिछले सीजन में केकेआर के नेट्स में गेंदबाजी करने का मौका दिया था.

close whatsapp