मिचेल स्टार्क ने जस्टिन लैंगर और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बीच अनबन की खबरों को खारिज करते हुए कही ये बड़ी बात  - क्रिकट्रैकर हिंदी

मिचेल स्टार्क ने जस्टिन लैंगर और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बीच अनबन की खबरों को खारिज करते हुए कही ये बड़ी बात 

ऑस्ट्रेलिया वेस्टइंडीज के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है।

Justin Langer and Mitchell Starc (Image Credit- Twitter)
Justin Langer and Mitchell Starc (Image Credit- Twitter)

कुछ समय पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच जस्टिन लैंगर और खिलाड़ियों के बीच विवाद को लेकर खबर सामने आई थी। लेकिन अब इस पर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने पूर्व कोच जस्टिन लैंगर और खिलाड़ियों के बीच अनबन की खबरों को खारिज कर दिया है। साथ ही स्टार्क ने कहा कि लैंगर के साथ उनके अच्छे संबंध हैं।

बता दें कि जस्टिन लैंगर ने बैक चैट पॉडकास्ट पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बारे में बात करते हुए उन्हें डरपोक करार दिया था। लैंगर ने कहा था कि उनके पीठ पीछे बोलने और कोच के रूप में उनपर कुल्हाड़ी चली है। साथ ही उन्होंने कहा था कि वो छह महीने से अधिक के विस्तार के हकदार थे।

मिचेल स्टार्क ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि, वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले प्री मैच काॅन्फ्रेंस में 32 वर्षीय स्टार्क ने कहा कि उनका ध्यान खेल पर है और वे किसी और चीज से घबराने वाले नहीं है। साथ ही स्टार्क ने कहा कि उनके और लैेंगर के बीज काफी अच्छे संबंध है।

ईएसपीएन क्रिकइंफो के एक बयान के अनुसार स्टार्क ने काॅन्फ्रेंस में कहा हम सहज हैं, हमने तीन प्रारूप में एक समूह के रूप में एक साथ काफी समय बिताया है। इस टेस्ट मैच की पूरी तैयारी है। हम बहुत ज्यादा विचलित नहीं हैं। लैंगर के साथ मेरे काफी अच्छे संबंध हैं। हमने विश्व कप के बाद काफी बात-चीत की है। मैं जस्टिन लैंगर के साथ अपने रिश्ते को लेकर काफी सहज हूं।

इसके अलावा स्टार्क ने कहा, पर्थ में हमेशा बड़ी भीड़ रहती थी। लंबे समय से यहां टेस्ट क्रिकेट नहीं होने को लेकर काफी बातें हो रही हैं। उम्मीद है कि जनता इसका समर्थन करेगी। हम दिखाएंगे कि टेस्ट क्रिकेट उनके लिए क्या मायने रखता है। निश्चित तौर पर मैं किसी भी टीम को हल्के में नहीं ले रहा हूं। हम जानते हैं कि वेस्टइंडीज अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकती है।

close whatsapp