भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज
मैं अगले वर्ल्ड कप में भाग लेने के बारे में फिलहाल कुछ नहीं सोच रहा हूं: मिचेल स्टार्क
हाल ही में मिचेल स्टार्क ने लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में अपने भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया है।
अद्यतन - नवम्बर 13, 2023 7:26 अपराह्न
ऑस्ट्रेलिया टीम के शानदार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में गिना जाता है। उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया को कई मुकाबलों में जीत दिलाई है। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह बना चुकी है और अब उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेलना है।
हाल ही में मिचेल स्टार्क ने लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में अपने भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनके मुताबिक फिलहाल वो वनडे में संन्यास लेने के बारे में बिल्कुल भी नहीं सोच रहे हैं। इस समय मिचेल स्टार्क सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में आगे खेलने के बारे में सोच रहे हैं।
ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक मिचेल स्टार्क ने कहा कि, ‘मैं इसके बाद भी खेलूंगा लेकिन यह बात मुझे पता है कि अगले वर्ल्ड कप में मैं भाग नहीं ले पाऊंगा। मेरे पास अभी उसको लेकर कोई भी योजना नहीं है। 4 साल काफी लंबा समय होता है। मैंने हमेशा टेस्ट क्रिकेट को सबसे ऊंचा दर्जा दिया है और टेस्ट क्रिकेट मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण है। सेमीफाइनल को लेकर मैं यही कहना चाहूंगा कि यह ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ एक दिन का मुकाबला है। अभी तक टेस्ट क्रिकेट के सड़क में यह मेरा कोई अंत नहीं है।’
इस वर्ल्ड कप में मैं उच्च स्तरीय का प्रदर्शन नहीं कर पाया हूं: मिचेल स्टार्क
मिचेल स्टार्क ने आगे कहा कि, ‘इस वनडे वर्ल्ड कप में मेरा लेवल उच्च स्तरीय का नहीं रहा है। पिछले दो वर्ल्ड कप में मैंने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी लेकिन इस बार मैं छाप नहीं छोड़ पाया हूं। हालांकि आने वाले मुकाबलों में मैं अच्छी गेंदबाजी करना चाहूंगा।’
वनडे क्रिकेट का यही नेचर है कि पावरप्ले में सिर्फ दो खिलाड़ी बाहर होना और उस समय गेंदबाजी करना बहुत ही मुश्किल है। आपको विकेट के बारे में चीज़ें पता होनी चाहिए और तब ही अच्छा खेल खेला जा सकता है। सपाटा विकेट में आपके पास दो नई गेंद होती है और वर्ल्ड कप में अगर आप रन बनाना चाह रहे हैं या शतक लगाना चाह रहे हैं तो बल्लेबाज गेंदबाज के खिलाफ कड़ा प्रहार करते हैं। गेंदबाज को उनसे बचने के लिए जबर्दस्त गेंदबाजी करनी होती है।’
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो