इंग्लैंड के गेंदबाजी अटैक से नाखुश हुए पूर्व इंग्लिश कप्तान नासिर हुसैन - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंग्लैंड के गेंदबाजी अटैक से नाखुश हुए पूर्व इंग्लिश कप्तान नासिर हुसैन

बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के बावजूद इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है: नासिर हुसैन

Nasser Hussain. (Photo by Gareth Copley/Getty Images)
Nasser Hussain. (Photo by Gareth Copley/Getty Images)

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट की सीरीज का पहला मैच शुरू हो चुका है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूज़ीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर 236 रन बना लिए हैं। टीम के बल्लेबाज टॉम ब्लंडल (90*) और डैरिल मिचल (97*) रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। इससे पहले न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 132 रन बनाए थे जिसके बाद इंग्लैंड अपनी पहली पारी में सिर्फ 9 रन की बढ़त ले पाया और 141 रन पर ऑल आउट हो गया। न्यूजीलैंड की दूसरी पारी की शुरुआत एक बार फिर से निराशाजनक रही और उनके 4 विकेट मात्र 56 रन पर गिर गए।

हालांकि, इसके बाद इंग्लैंड के गेंदबाजों को खुशी का मौका नहीं मिल पाया और टॉम ब्लंडल और डैरिल मिचल ने मिलकर पाँचवें विकेट के लिए 180 रन की नाबाद महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। इस बीच पूर्व इंग्लिश कप्तान नासिर हुसैन ने मेजबान टीम के गेंदबाजी अटैक पर सवाल खड़े किए।

नासिर हुसैन ने बतौर कप्तान पहले टेस्ट में ही उठा दिए स्टोक्स पर सवाल

पहली पारी में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने सटीक लाइन और लेंथ से गेंदबाजी कराई लेकिन दूसरी पारी में कीवी टीम के बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया है। हालांकि, न्यूजीलैंड अब भी चाहेगी कि वो कम से कम 200 रन और बनाए और इंग्लैंड के ऊपर 400 से ज्यादा रनों का लक्ष्य रखे। वहीं, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने टीम के गेंदबाजों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि लगातार गेंदबाजों के चोटिल होने की वजह से टीम की गेंदबाजी में ज्यादा विविधता देखने को नहीं मिली है।

नासिर हुसैन ने द डेली मेल के अपने कॉलम में लिखा कि, “जैसा कि देखा जा सकता है कि टॉम ब्लंडल और डैरिल मिचल ने इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी की, मुझे लगता है कि इंग्लैंड को अपनी गेंदबाजी में विविधता की जरूरत है। उनको एक तेज गेंदबाज या एक बेहतरीन स्पिनर की जरूरत है। मैं इस सपाट पिच पर मैट पार्किंसन के प्रदर्शन को लेकर कुछ नहीं बोल रहा।”

उन्होंने आगे लिखा कि, “इंग्लैंड को अपनी योजनाओं पर जल्द से जल्द काम करना होगा क्योंकि उनको अभी पाकिस्तान में भी खेलने जाना है जहां पर पिच सपाट है और काफी धीमी भी है। मुझे लगता है कि पार्किंसन को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो टेस्ट मुकाबलों में टीम में शामिल करना चाहिए था।”

बता दें, मैट पार्किंसन ने अभी तक इस टेस्ट मुकाबले में 14 ओवर डाले हैं जिनमें उन्होंने 43 रन दिए हैं। उन्होंने अभी तक एक विकेट भी इस मुकाबले में नहीं झटका है। उनको जैक लीच की जगह टीम में शामिल किया गया था जो कन्कशन की वजह से टेस्ट से बाहर हो गए हैं।

close whatsapp