NEP vs WI 2025: नेपाल दौरे के लिए वेस्टइंडीज टीम घोषित, अकील होसेन को सौंपी गई टीम की कमान

NEP vs WI 2025: नेपाल दौरे के लिए वेस्टइंडीज टीम घोषित, अकील होसेन को सौंपी गई टीम की कमान

अकील होसेन की अगुवाई वाली टीम में जेसन होल्डर और ओबेड मैकॉय जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी शामिल हैं।

Akeal Hosein (image via getty)
Akeal Hosein (image via getty)

वेस्टइंडीज ने नेपाल के खिलाफ आगामी द्विपक्षीय टी20 सीरीज के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने 15 सदस्यीय टीम का कप्तान ऑलराउंडर अकील होसेन को बनाया है।

नियमित कप्तान शाय होप को, कई अन्य नियमित खिलाड़ियों की तरह, आराम दिया गया है। इस सीरीज में छह नए खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिल सकता है, क्योंकि टीम में कुछ नए नाम शामिल किए गए हैं। रेयॉन ग्रिफिथ इस टीम के हेड कोच होंगे।

यह सीरीज संयुक्त अरब अमीरात में खेली जाएगी, जहां अभी एशिया कप 2025 का आयोजन भी हो रहा है। हालांकि, वेस्टइंडीज और नेपाल के बीच ऐतिहासिक पहली सीरीज के सभी तीन मैचों के लिए शारजाह को आयोजन स्थल चुना गया है, जबकि एशिया कप के कोई भी मैच शारजाह में नहीं खेले जा रहे हैं।

अकील होसेन की अगुआई वाली टीम में जेसन होल्डर और ओबेड मैककॉय जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी शामिल हैं।

सीडब्ल्यूआई के क्रिकेट निदेशक माइल्स बास्कोम्ब ने 17 सितंबर, बुधवार को एक आधिकारिक बयान में कहा, “नेपाल के खिलाफ यह सीरीज वेस्टइंडीज क्रिकेट को आगे बढ़ाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है। इससे हमारी सीनियर पुरुष टीम को एक उभरते हुए क्रिकेट प्रेमी देश के साथ खेलने का मौका मिलेगा और साथ ही अलग-अलग परिस्थितियों में मैच का कीमती अनुभव भी मिलेगा।”

बास्कोम्ब ने आगे कहा, “मौजूदा मुकाबले के अलावा, यह दौरा हमारी लंबी-अवधि की सोच को दिखाता है कि हम ऐसी टीम बनाना चाहते हैं जो परिस्थितियों के अनुसार ढल सके, मुश्किलों का सामना कर सके और वैश्विक चुनौतियों के लिए तैयार रहे।”

वेस्टइंडीज की टीम और पूरा शेड्यूल

वेस्टइंडीज टीम: अकील होसेन (कप्तान), फैबियन एलन, ज्वेल एंड्रयू, अकीम ऑगस्ट, नवीन बिडैस, जेडिया ब्लेड्स, कीसी कार्टी, करीमा गोरे, जेसन होल्डर, आमिर जंगू, काइल मेयर्स, ओबेड मैककॉय, ज़िशान मोतारा, रैमॉन सिमोंड्स, शमार स्प्रिंगर

तारीख मैच समय (भारतीय समय के अनुसार) वेन्यू
सितंबर 27 पहला T20I शाम 8:30 बजे शारजाह क्रिकेट स्टेडियम
सितंबर 29 दूसरा T20I शाम 8:30 बजे शारजाह क्रिकेट स्टेडियम
सितंबर 30 तीसरा T20I शाम 8:30 बजे शारजाह क्रिकेट स्टेडियम

close whatsapp