कार्तिक के भेष में धोनी तो पंत के कारण खतरे में धोनी की पोज़िशन, हार के बाद ऐसे बना इंटरनेट पर मज़ाक़ - क्रिकट्रैकर हिंदी

कार्तिक के भेष में धोनी तो पंत के कारण खतरे में धोनी की पोज़िशन, हार के बाद ऐसे बना इंटरनेट पर मज़ाक़

भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड के खिलाफ उसी की धरती पर टी20 सीरीज़ जीतने का मौका केवल 4 रन से गंवा बैठी। भारतीय टीम की तीसरे टी 20 मैच में हार के बाद अगर, काश, ऐसा, वैसा, यूं होता तो क्या होता, जैसे शब्द गूंज रहे हैं, लेकिन हकीकत यह है कि कम मार्जिन से ही सही लेकिन भारतीय टीम तीसरा मैच और सीरीज़ दोनों गंवा चुकी है।

न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी की और 212 रन बनाए। भारतीय बल्लेबाज़ 213 रनों के बड़े लक्ष्य को हासिल करने में सफल न हो सके और दबाव में आकर अपने विकेट गंवाए। यह बड़े स्कोर का दबाव था जिसके कारण बल्ल्बाज़ों को आते ही ताबड़ तोड़ स्ट्रोक खेलने पड़े।

न्यूज़ीलैंड ने भारत को जीत के लिए 213 रनों का लक्ष्य दिया था। हालांकि विजय शंकर (43), रोहित शर्मा (38), ऋषभ पंत (28) ने 14 ओवर तक मैच को बैलेंस रखा और स्कोर 141 रन कर दिया। इसके बाद भारतीय टीम के विकेट लगातार गिर गए और टीम मैच में पिछ्ड़ गई। भारतीय टीम 20 ओवर में 208 रन ही बन सकी और 4 रन से हार गई।

हालांकि अंतिम ओवरों में दिनेश कार्तिक और क्रुनाल पांड्या ने कोशिश की थी, लेकिन फिर भी वह लक्ष्य से दूर रह गई। कार्तिक 16 गेंदों में 33 रन और क्रुनाल पांड्या 13 गेंदों में 26 रन बनाकर नाबाद रहे।

इंटरनेट पर जमकर उड़ा मज़ाक़ :

भारतीय टीम की हार के बा द लोगों ने इंटरनेट पर अलग अलग तरीके से मीम बनाए और मज़ाक़ उड़ाया। एक पोस्ट में कहा गया कि यह कार्तिक के भेष में धोनी थे जो बल्लेबाज़ी के लिए आए थे। कार्तिक ने धोनी की तरह ही अंतिम ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की और अंतिम ओवर में एक सिंगल रन लेने से भी मना किया।

https://twitter.com/Ananth_offl/status/1094542839260667905

एक अन्य पोस्ट में ऋषभ पंत की 12 गेंदों पर 28 रनों की पारी पर कहा गया कि अब धोनी की पोज़िशन खतरे में है। इसके अलावा भी कई मज़ेदार मीम्स इंटर्नेट पर देखने को मिले।

एक पोस्ट में कहा गया कि कार्तिक पहले भी निदहास ट्रॉफी फाइनल मैच में यह कारनामा कर चुके हैं।

https://twitter.com/FaixFaizan/status/1094540697854771206

close whatsapp