इसलिए हुए मार्टिन गुप्टिल भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज़ से बाहर, अब न्यूज़ीलैंड की परेशानियां में हुआ इज़ाफा - क्रिकट्रैकर हिंदी

इसलिए हुए मार्टिन गुप्टिल भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज़ से बाहर, अब न्यूज़ीलैंड की परेशानियां में हुआ इज़ाफा

Martin Guptill. (Photo by Phil Walter/Getty Images)
Martin Guptill. (Photo by Phil Walter/Getty Images)

वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया ने न्यूज़ीलैंड टीम को उसके ही देश में 4-1 से हराकर बड़ा झटका दिया। वेलिंगटन में खेले गए 5वें और अंतिम वनडे में चोट की वजह से उसके तूफानी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल नहीं खेल सके थे। अब खबर आ रही है कि गुप्टिल भारत के खिलाफ टी20 सीरीज़ से भी बाहर हो गए हैं।

गुप्टिल के स्‍थान पर जेम्स निशाम को टीम में शामिल किया गया है। वह भारत के खिलाफ अंतिम दो मैचों में न्यूज़ीलैंड की ओर से खेले थे। भारत के दौरे से पहले गुप्टिल ने श्रीलंका के खिलाफ खेली गई श्रृंखला में जबरदस्त प्रदर्शन किया थी, लेकिन भारत के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की वनडे सीरीज में वह इस प्रदर्शन को दोहराने में विफल रहे।

भारत के खिलाफ सीरीज में 4 मैच खेलते हुए इस सलामी बल्लेबाज ने केवल 47 रन बनाए। माउंट माउंगनुई में हुए दूसरे मैच में उन्होंने 15 रन बनाए, जो सीरीज में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था।

टीम के कोच गैरी स्टीड ने कहा कि दुर्भाग्य से मार्टिन इस बार टी 20 सीरीज से पहले रिकवर नहीं कर पाए। गुप्टिल फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए, लेकिन उन्हें उन्होंने उम्मीद है कि अगले सप्ताह से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने वाली वनडे सीरीज से पहले पूरी तरह से फिट हो जाएंगे।

पांचवें वनडे से पहले चोटिल हुए थे गुप्टिल : गुप्टिल को भारत के खिलाफ पांचवें वनडे से पहले पीठ में चोट लगी थी। कीवी टीम हर हाल में जून 1 से शुरू होने वाले विश्व कप से पहले अपने इस धुरंधर बल्लेबाज को फिट रखना चाहेगी।

भारत – न्यूज़ीलैंड टी-20 सीरीज का कार्यक्रम : भारत के खिलाफ तीन मैचों की T20 सीरीज 6 फरवरी से वेलिंगटन में शुरू हो रही है। दूसरा मैच ऑकलैंड में 8 फरवरी को और तीसरा मैच 10 फरवरी को हैमिल्टन में खेला जाएगा।

टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम:  केन विलियमसन (कप्तान), डग ब्रेसवेल, कॉलिन डि ग्रैंडहोम, लॉकी फर्ग्यूसन, स्कॉट, डेरली मिचेल, कोलिन मुनरो, जिमी निशाम, मिचेल सेंटनर, टिम सेफर्ट, इश सोढ़ी, टिम साउदी, रोस टेलर

close whatsapp