न्यूजीलैंड को मिल गया तूफानी बल्लेबाज, खुद के दम पर जिताया, ट्विटर पर मचा घमासान - क्रिकट्रैकर हिंदी

न्यूजीलैंड को मिल गया तूफानी बल्लेबाज, खुद के दम पर जिताया, ट्विटर पर मचा घमासान

tim seifert (photo by icc/ twitter)
tim seifert (photo by icc/ twitter)

वेलिंगटन में खेले गए पहले टी20 में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 80 रन से हरा दिया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 219 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 19.2 ओवरों में 139 का स्कोर ही बना पाई और मैच 80 रन से हार गई। यह टीम इंडिया की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार है। इस तरह से न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली।

फॉर्म में चल रहे भारतीय गेंदबाज इस मैच में पूरी तरह धार हिन नजर आए। इस मैच में भुवनेश्‍वर कुमार, खलील अहमद, हार्दिक पांड्‍या समेत सभी गेंदबाजों की जमकर पिटाई हुई। वनडे में बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले युजवेंद्र चहल और टी20 स्पेशलिस्ट कुणाल पांड्या भी इस मैच में ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पाए।

न्यूजीलैंड की ओर से पहली बार सलामी बल्लेबाज के रूप में पारी की शुरुआत करते वाले किवी बल्लेबाज टिम सैफर्ट 43 गेंदों में 6 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 84 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने सभी भारतीय गेंदबाजों को जमकर सबक सिखाया। उन्होंने इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम को जो मोमेंटम दिया उससे भारतीय टीम के हाथ से यह मैच निकल गया।

भारतीय गेंदबाजों की जमकर पिटाई : उन्होंने भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद और क्रुणाल पांड्‍या की गेंदों की जो पिटाई की, उसे भुलाना तीनों के लिए ही आसान नहीं रहेगा। वर्ल्ड कप से पहले बेहद आत्मविश्वास में नजर आ रहे भारतीय गेंदबाजों का इस मैच में यह हश्र देखकर सभी हैरान थे।

दूसरी ओर न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने इस मैच में कसी हुई गेंदबाजी की। उन्होंने इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का कोई मौका नहीं दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से इस मैच में 14 चौके और 14 छक्के उड़ाए गए जबकि भारत की तरफ से 11 चौके और 7 छक्के लगे।

ट्विटर पर इस तरह दिखा रिएक्शन : ट्विटर पर क्रिकेटप्रेमियों ने टिम सैफर्ट की इस पारी की जमकर सराहना की।

विनोद कांबली ने ट्वीट कर कहा कि टीम इंडिया ने ‍इस मैच में बेहद खराब गेंदबाजी की और काफी रन दे दिए। टिम सैफर्ट और टिम साउदी ने इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया और हमें मैच से बाहर कर दिया।

ऋषभ रोमन वर्मा ने ट्वीट कर कहा कि आज हमने एक नए मैकुलम का उदय देखा।

close whatsapp