Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

नवंबर 14- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Morne Morkel, Virat Kohli and Ross Taylor. (Image Source: Getty Images)
Morne Morkel, Virat Kohli and Ross Taylor. (Image Source: Getty Images)

1. रॉस टेलर ने कहा, ‘भारत वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ नर्वस होगा’

न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज रॉस टेलर का मानना ​​है कि जब मेजबान भारतीय क्रिकेट टीम 2019 वर्ल्ड कप के उप-विजेता का सामना जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में सामना करेगी तो वह “नर्वस” होगी। यह मुकाबला 15 अक्टूबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत को पिछले संस्करण के सेमीफाइनल में कीवी टीम से मात झेलनी पड़ी थी, और इस समय उनके पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है, इसलिए वो खतरनाक टीम होगी और टीम इंडिया नर्वस होगी।

2. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने चुनी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 टीम

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लीग चरण के बाद ‘टूर्नामेंट की टीम’ चुनी, और विराट कोहली को टीम का ‘कप्तान’ नियुक्त किया। इस 12 सदस्यीय टीम में मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमराह, रवींद्र जडेजा, क्विंटन डी कॉक, डेविड वार्नर, रचिन रविंद्र, एडेन मार्कराम, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को जानसेन, एडम जम्पा और दिलशान मदुशंका शामिल है।

3. मोर्ने मोर्कल ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाजी कोच पद से इस्तीफा दिया

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व गेंदबाज मोर्ने मोर्कल ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के साथ अपना अनुबंध समाप्त होने से छह सप्ताह पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाजी कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है। PCB ने 13 अक्टूबर को घोषणा की कि पाकिस्तान के जारी आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होने के बाद मोर्ने मोर्कल ने इस्तीफा दे दिया था, और उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा जल्द की जाएगी।

4. मोहम्मद कैफ ने बताया आखिर क्यों पाकिस्तान टीम की वर्ल्ड कप 2023 में डूबी लुटिया

वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। बाबर आजम की टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह नहीं पक्की कर पाई। पाक टीम ने इस टूर्नामेंट में कुल 9 मुकाबले खेले जिसमें से उन्हें चार में जीत और पांच में हार का सामना करना पड़ा। उनके इस प्रदर्शन से पाकिस्तान समेत अन्य देश के कई पूर्व क्रिकेटर्स भी निराश हैं। इसी कड़ी में पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने कहा कि पाकिस्तान टीम में वसीम अकरम, वकार यूनिस और शोएब अख्तर जैसे पाकिस्तान के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की आभा का अभाव है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. मैं अगले वर्ल्ड कप में भाग लेने के बारे में फिलहाल कुछ नहीं सोच रहा हूं: मिचेल स्टार्क

ऑस्ट्रेलिया के सीनियर तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में अपने भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया है। मिचेल स्टार्क ने कहा वह फिलहाल वो वनडे में संन्यास लेने के बारे में बिल्कुल भी नहीं सोच रहे हैं। इस समय स्टार्क सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में आगे खेलने के बारे में सोच रहे हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. तीन खिलाड़ी जिनको आईपीएल 2024 से पहले राजस्थान रॉयल्स कर सकते हैं रिलीज

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स (RR) आगामी आईपीएल 2024 से पहले तीन खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है। आईपीएल 2023 सीजन की बात की जाए तो टीम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और यही वजह थी वो अंक तालिका में पांचवें पायदान पर रही। कुछ ऐसे खिलाड़ी थे जो 2023 सीजन में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे और यही वजह थी कि टीम 2023 संस्करण के प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं हो पाई। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. ICC World Cup 2023: न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले भारत के कोचिंग स्टाफ ने वानखेड़े की पिच का निरीक्षण किया

भारत में जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का ग्रुप चरण खत्म हो चुका है। करीब 35 दिनों चले घमासान के बाद फैंस को 4 सेमीफाइनल टीमें मिल गई हैं। बता दें कि इस बार भारत के अलावा सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने जगह बनाई है। वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले टीम इंडिया का कोचिंग स्टाफ वानखेड़े की पिच का जायजा लेने के लिए मैदान पहुंचा। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. Kuldeep Yadav और Logan van Beek ने एक-दूसरे को गिफ्ट की अपनी जर्सी, तस्वीर ने जीता फैंस का दिल…

ICC ODI World Cup 2023 ग्रुप स्टेज राउंड का आखिरी मुकाबला भारत और नीदरलैंड्स के बीच खेला गया। नीदरलैंड्स ने भारत के सामने शानदार लड़ाई जरूर लड़ी, लेकिन टीम को अंत में 160 रनों से हार का सामना करना पड़ा। भारत-नीदरलैंड्स मैच के बाद कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और नीदरलैंड्स के खिलाड़ी लोगन वैन बीक के बीच खास मोमेंट देखने को मिला। दरअसल दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से जर्सी एक्सचेंज की। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. दिल्ली कैपिटल्स के इस विस्फोटक सलामी बल्लेबाज को सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2024 के लिए अपनी टीम में कर सकती है ‘Trade’

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का तमाम भारतीय फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि आगामी सीजन से पहले एक बड़ी रिपोर्ट सामने आ रही है। भारतीय टीम के शानदार सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ जो इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेले थे उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद अपनी टीम में Trade कर सकती है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. World Cup 2023: “वो अलग गियर में बल्लेबाजी करते हैं”- केएल राहुल को लेकर बोले पूर्व क्रिकेटर

भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने कहा कि श्रेयस अय्यर और केएल राहुल दबाव को अच्छी तरह से संभालते हैं और हर जगह शॉट खेलकर मैदान को व्यस्त रखते हैं। उन्होंने बीच में खूबसूरती से स्ट्राइक रोटेट करने के लिए भी उनकी सराहना की और कहा कि इन दोनों क्रिकेटरों के पास अलग-अलग गियर हैं और यही आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में उनकी सफलता का कारण है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए