नवंबर 28- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से - क्रिकट्रैकर हिंदी

नवंबर 28- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

तो पेश हैं आज शाम तक की सभी ताजा क्रिकेट खबरें

Cricket World (Image Credit- Twitter)
Cricket World (Image Credit- Twitter)

1. BBL 2023-24: एडिलेड स्ट्राइकर्स में चोटिल Rashid Khan को रिप्लेस करेंगे David Payne

बिग बैश लीग के आगामी सीजन के लिए एडिलेड स्ट्राइकर्स (Adelaide Strikers) ने चोटिल राशिद खान (Rashid Khan) की जगह इंग्लैंड के तेज गेंदबाज डेविड पायन (David Payne) को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम के साथ शामिल किया है। गौरतलब है कि राशिद खान ने हल्की इंजरी और पीठ में सर्जरी के कारण बिग बैश लीग के आगामी सीजन से अपना नाम वापिस ले लिया था। (पढ़ें पूरी खबर)

2. हारिस रऊफ को आसानी से नहीं मिलेगा बिग बैश लीग (BBL) में खेलने का मौका, PCB नहीं देगा उनको NOC

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) देने में देरी कर सकता है, जिसके बाद ही वो 07 दिसंबर से शुरू होने वाली बिग बैश लीग 2023 में खेल पाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनओसी में देरी होने की संभावना है। NOC कम से कम 11 दिसंबर और इसके तुरंत बाद भी इसे जारी किया जाएगा या नहीं, इस पर भी कोई स्पष्टता नहीं है। (पढ़ें पूरी खबर)

3. वर्ल्ड कप 2023 से बाहर रहने वाले बांग्लादेश के दिग्गज तमीम इकबाल ने किया वापसी का ऐलान

बांग्लादेश ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपने अनुभवी बल्लेबाज तमीम इकबाल को टीम में शामिल नहीं किया था और इसको लेकर काफी विवाद भी हुआ था। तमीम ने सितम्बर के बाद से कोई भी मैच नहीं खेला है। हालांकि, अब तमीम फिर से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी का प्लान बना रहे हैं और अब वह बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) के आगामी सीजन में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

4. पाकिस्तान का मजाक उड़ाते हुए आइसलैंड क्रिकेट ने ICC को दिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी का ऑफर

पाकिस्तान के पास आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Championship Trophy 2025) की मेजबानी के अधिकार है, लेकिन भारत एक बार फिर राजनीतिक और सुरक्षा मुद्दों के कारण पड़ोसी देश की यात्रा करने से परहेज करेगा। इस कारण आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Championship Trophy 2025) के पाकिस्तान से स्थानांतरित किए जाने या फिर हाइब्रिड मॉडल के तहत खेले जाने की पूरी-पूरी संभावना है। (पढ़ें पूरी खबर)

5. एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया की किस्मत बदल देने वाली मीटिंग का खुलासा किया

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के मुख्य कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड ने अपनी उस टीम मीटिंग का खुलासा किया है, जिसने उनकी टीम को हालिया आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में दो शुरूआती झटकों के बाद चीजें बदलने और ट्रॉफी जीतने में मदद की थी। (पढ़ें पूरी खबर)

6. अगर आप पूरी तरह से फिट हैं तो आपको आराम करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है: पैट कमिंस

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर इस शानदार ट्रॉफी को अपने नाम किया था। पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया टीम ने इस पूरे टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। तमाम क्रिकेट फैंस ऑस्ट्रेलिया टीम के इस प्रदर्शन से काफी खुश थे। (पढ़ें पूरी खबर)

7. सचिन रेलवे स्टेशन की तस्वीर को सुनील गावस्कर ने किया सोशल मीडिया पर साझा

भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने आज यानी 28 नवंबर को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है जिसमें देखा जा सकता है कि वो गुजरात, सूरत के सचिन रेलवे स्टेशन पर खड़े हुए है। सुनील गावस्कर ने खुद इस बात पर हामी भारी कि सचिन तेंदुलकर दुनिया के सबसे अच्छे खिलाड़ी हैं और उन्होंने इस बात की भी जमकर प्रशंसा की जिन्होंने सचिन के आखिरी शतक के बाद रेलवे स्टेशन का नाम पूर्व भारतीय क्रिकेटर के नाम पर रखा। (पढ़ें पूरी खबर)

8. मुंबई इंडियंस में हार्दिक पांड्या की वापसी से नाराज है Jasprit Bumrah..!

वर्ल्ड कप 2023 के बाद से फैंस का सारा ध्यान आईपीएल 2024 में लगा हुआ है। 26 नवंबर को सभी फ्रेंचाइजियों ने रिटेंशन और रिलीज करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। गुजरात टाइटंस द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट में हार्दिक पांड्या शामिल थे। लेकिन फिर थोड़े देर बाद हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियंस में ट्रेड होने की खबर सामने आई। (पढ़ें पूरी खबर)

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए