CWG 2022: इंग्लैंड महिला टीम बनाम न्यूजीलैंड महिला टीम के बीच में खेले जाने वाले मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

CWG 2022: इंग्लैंड महिला टीम बनाम न्यूजीलैंड महिला टीम के बीच में खेले जाने वाले मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर

दोनों ही टीमों में से जो भी यह मुकाबला अपने नाम करेगा वह ग्रुप में टॉप कर जाएगा।

New Zealand Women (NZ-W) will be facing in-from side England Women (ENG-W) in the 12th T20I match of the 2022 Commonwealth Games at Edgbaston in Birmingham on Thursday. (Photo source: Twitter)
New Zealand Women (NZ-W) will be facing in-from side England Women (ENG-W) in the 12th T20I match of the 2022 Commonwealth Games at Edgbaston in Birmingham on Thursday. (Photo source: Twitter)

कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG) 2022 में क्रिकेट इवेंट का ग्रुप-बी का आखिरी मुकाबला इंग्लैंड महिला टीम और न्यूजीलैंड महिला टीम के बीच में खेला जाएगा। दोनों ही टीम अपने शुरुआती 2 मुकाबलों में जीत हासिल करने के बाद सेमी-फाइनल के लिए अपनी जगह को पक्का कर चुकी हैं। वहीं अब उनकी नजर आखिरी मुकाबले में जीत हासिल करने के साथ ग्रुप में टॉप करते हुए अपनी जीत की लय को भी बरकरार रखने पर होगी।

इंग्लैंड महिला टीम के अब तक के 2 मुकाबलों में प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उन्होंने अपने पहले मुकाबले में श्रीलंंका महिला टीम को 5 विकेट से मात दी थी। वहीं इसके बाद टीम ने अपने दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीकी महिला टीम को 26 रनों से मात देने के साथ सेमी-फाइनल में जगह को पक्का किया। अभी तक इंग्लैंड के लिए ऑलराउंडर खिलाड़ी अलीसे कैप्सी और एमी जोनेस ने शानदार प्रदर्शन किया है।

वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड महिला टीम को लेकर बात की जाए तो उन्होंने भी अपने दोनों ही मुकाबलों में एकतरफा प्रदर्शन किया है। जिसमें साउथ अफ्रीका महिला टीम के खिलाफ 13 और श्रीलंका महिला टीम के खिलाफ 45 रनों से जीत हासिल की। इसके अलावा बेहतर नेट रनरेट होने की वजह से टीम इस समय ग्रुप में पहले स्थान पर काबिज है।

मैच जानकारी:

12वां मैच – न्यूजीलैंड महिला टीम बनाम इंग्लैंड महिला टीम

स्थान – एजबेस्टन, बर्मिंघम

दिन और समय – 4 अगस्त को भारतीय समयानुसार रात 10:30 पर

लाइव स्ट्रीमिंग – सोनी लिव

पिच रिपोर्ट:

एजबेस्टन के मैदान पर खेले जाने वाले मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर तेज गेंदबाजों के अलावा स्पिन गेंदबाज भी काफी प्रभावशाली दिखाई दे रहे हैं। जिसके बाद 134 से अधिक रनों का पीछा करना किसी भी टीम के लिए अब शाम के मैच में आसान काम नहीं दिखा है।

संभावित अंतिम एकादश:

न्यूजीलैंड महिला टीम:

सोफी डेवाइन (कप्तान), सूजी बेट्स, अमीलिया केर्र, मैडी ग्रीन, ब्रूक हालिडे, हेली जेनसेन, इजी गाजे (विकेटकीपर), लिया ताहुहू, हन्नाह रो, रोसमेरी मेर, ईडन कार्सन।

इंग्लैंड महिला टीम:

डेनियल व्याट, सोफी डंकली, एलिसे कापसे, नताली स्किवर (कप्तान), एमी जोनेस (विकेटकीपर), माइया बाउचेर, केथरीन ब्रंट, सोफी एक्लेस्टोन, फ्रेया केंप, इसी वांग, सारा ग्लेन।

संभावित Dream11 टीम:

एमी जोनेस, डेनियल व्याट, सूजी बेट्स, अलीसे कैपसी, नताली स्कीवर (कप्तान), अमीलिया केर्र (उप-कप्तान), सोफी डेवाइन, सोफी एक्लेस्टोन, केथरीन ब्रंट, लिया ताहूहू, हेली जेनसेन।

close whatsapp