अक्टूबर 25- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से - क्रिकट्रैकर हिंदी

अक्टूबर 25- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

तो पेश हैं आज शाम तक की सभी ताजा क्रिकेट खबरें

Cricket World (Image Credit- Twitter)
Cricket World (Image Credit- Twitter)

1. अफगान क्रिकेट फैन ने Irfan Pathan को भेंट की खूबसूरत तस्वीर, क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) को जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में एक अफगान क्रिकेट फैन ने खूबसूरत तस्वीर भेंट की है। बता दें कि यह घटना पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान 23 अक्टूबर को हुए मैच के बाद की है, जब अफगान टीम की ऐतिहासिक जीत पर इरफान पठान पोस्ट मैच के दौरान राशिद खान के साथ डांस करते हुए नजर आए थे। (पढ़ें पूरी खबर)

2. AUS vs NED: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला, कमिंस की टीम में हुआ बड़ा बदलाव

ICC वर्ल्ड कप 2023 का रोमांच अपने चरम पर है। आज (25 अक्टूबर) के दिन का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है। (पढ़ें पूरी खबर)

3. आखिर क्यों नीदरलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने मार्कस स्टोइनिस को प्लेइंग XI में नहीं किया शामिल?

इस समय आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 24वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम की ओर से बेहतरीन ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस नहीं खेल रहे हैं। टॉस के दौरान ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि, ‘मार्कस स्टोइनिस की पिंडली में चोट लगी हुई है और इसी वजह से उन्हें प्लेइंग XI से बाहर कर दिया गया है। (पढ़ें पूरी खबर)

4. टीम इंडिया की लगातार 5 जीत के बाद, कोच Rahul Dravid भी जमकर मस्ती कर रहे हैं

वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया एक के बाद एक मैच जीत रही है, जहां इस टीम ने अभी तक 5 मैच खेले हैं और सभी में जीत अपने नाम की है। जिसके बाद टीम का माहौल काफी अलग है और हर कोई बेहद खुश नजर आ रहा है। ऐसे में कोच Rahul Dravid कैसे पीछे रह सकते हैं, कोच साहब भी लगातार मैचों के बीच मिले ब्रेक का मजा उठा रहे हैं और इसकी झलक केएल राहुल के नए सोशल मीडिया पोस्ट में देखने को मिली है। (पढ़ें पूरी खबर)

5. World Cup 2023: बहुत जल्द छीन ली जाएगी बाबर आजम की कप्तानी

वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान का अभियान अभी तक काफी निराशाजनक रहा है। बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम ने अब तक पांच मुकाबले खेले हैं जिसमें से लगातार पिछले तीन मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के बाद लगातार बाबर आजम की कप्तानी पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। कई पूर्व क्रिकेटर्स ने कहा है कि बाबर आजम कप्तानी करने के लायक नहीं हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

6. World Cup 2023: हार्दिक पांड्या की वापसी का इंतजार हुआ और लंबा, इंग्लैंड के खिलाफ मैच से भी हुए बाहर!

वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का अगला मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ 29 अक्टूबर को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल इस मैच में हार्दिक पांड्या खेलेंगे या नहीं इसको लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। (पढ़ें पूरी खबर)

7. World Cup 2023: एक बार फिर बल्ले से फ्लॉप साबित हुए मिचेल मार्श, नीदरलैंड्स के खिलाफ बनाए सिर्फ 9 रन

ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के बीच वर्ल्ड कप 2023 का 24वां मुकाबला इस वक्त दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया जो अभी तक तो सही साबित होता हुआ नजर नहीं आया है। टीम को चौथे ही ओवर में पहला झटका लगा है। (पढ़ें पूरी खबर)

8. श्रेयस अय्यर ने शेयर की तस्वीरें झक्कास, फैन्स ने लगा दी बुरी तरह बल्लेबाज की क्लास

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर से इस वर्ल्ड कप में काफी उम्मीदें थी, लेकिन ये बल्लेबाज उन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पा रहा है। जहां अय्यर 5 मैचों में ऐसा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, जिससे उनकी तारीफ हो पाए। लेकिन लगता है इस खिलाड़ी को ज्यादा टेंशन नहीं है और वो सोशल मीडिया पर अपना स्वैग दिखाने का काम कर रहे हैं इन दिनों और ये ही बात फैन्स को पसंद नहीं आई है। (पढ़ें पूरी खबर)

9. भारतीय टीम के सबसे शानदार स्विंग गेंदबाज ने SMAT 2023 में दिखाया अपना दम

भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इस समय सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में उत्तर प्रदेश की ओर से खेल रहे हैं। उन्होंने आज यानी 25 अगस्त को खेले गए मुकाबले में धमाकेदार गेंदबाजी करते हुए 9 गेंदों में कर्नाटक के पांच विकेट हासिल किए और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। (पढ़ें पूरी खबर)

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए