‘FIT’ होने की खुशी में क्रेजी हुए Rishabh Pant, फैन्स को दिखा डाला अपना सबसे अलग अवतार
IPL 2024 खेलने के लिए Rishabh Pant को किया गया फिट घोषित।
अद्यतन - Mar 12, 2024 3:01 pm

करीब-करीब डेढ़ साल बाद Rishabh Pant की 22 गज पर तरीके से वापसी होने जा रही है, IPL 2024 के जरिए। जिसे लेकर ये खिलाड़ी काफी ज्यादा खुश है, साथ ही आज पंत से जुड़ी एक और बड़ी अपडेट सामने आई है। जिसने पंत के अलावा फैन्स को भी जश्न मनाने का मौका दे दिया है और अब ये खिलाड़ी अपनी खुशी का इजहार सोशल मीडिया के जरिए कर रहा है।
शायद Rishabh Pant का फोकस कुछ और हो
अब Rishabh Pant 22 मार्च से शुरू होने जा रही IPL खेलने के लिए पूरी तरह फिट हैं, जिसे लेकर इस खिलाड़ी ने काफी तैयारी भी की है। इस बीच पंत का पूरा फोकस IPL के जरिए फिर से टीम इंडिया में वापसी करने पर होगा, साथ ही पंत इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी खुद को IPL के जरिए ही तैयार करेंगे। वहीं पंत जब टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे, जब टीम ने कई विकेटकीपर-बल्लेबाजों को मौका दिया। इस दौरान कई खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया, तो कई खिलाड़ियों ने काफी ज्यादा निराश किया। निराश करने वालों की लिस्ट में केएस भरत और ईशान किशन का नाम सबसे ज्याजा टॉप है।
बस फिर से किसी की नजर ना लगे Rishabh Pant को
*IPL 2024 खेलने के लिए Rishabh Pant को किया गया फिट घोषित।
*जिसके बाद पंंत ने सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के साथ कुछ तस्वीरें की पोस्ट।
*इन तस्वीरों में पंत के सिर पर नजर आ रही है पगड़ी, पहना है कुर्ता पजामा।
*ऐड शूट के बीच की हैं तस्वीरें, फैन्स पंत का ये अवतार देख हुए काफी खुश।
Rishabh Pant का ये अवतार आपको काफी पसंद आएगा
पंत को लेकर आई नई अपडेट आपका दिन बना देगी
IPL 2024 के लिए पूरी दिल्ली टीम की लिस्ट
ऋषभ पंत (कप्तान), प्रवीण दुबे, डेविड वार्नर, विक्की ओस्टवाल, पृथ्वी शॉ, एनरिक नॉर्टजे, अभिषेक पोरेल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, लुंगी एनगिडी, ललित यादव, खलील अहमद, मिशेल मार्श, इशांत शर्मा, यश ढुल, मुकेश कुमार , हैरी ब्रूक, ट्रिस्टन स्टब्स, रिकी भुई, कुमार कुशाग्र, रसिख डार, झे रिचर्डसन, सुमित कुमार, शाई होप, स्वास्तिक चिकारा।