पुलवामा हमले का भारत ने क्रिकेट लेवल पर पाक को दिया करारा जवाब - क्रिकट्रैकर हिंदी

पुलवामा हमले का भारत ने क्रिकेट लेवल पर पाक को दिया करारा जवाब

Imran Khan
Imran Khan. (Photo Source: Twitter)

पुलवामा के आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों के शहीद होने पर भारत में जबर्दस्त आक्रोश है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा बलों को पूर्ण स्वतंत्रता देने का बयान दिया है। पूरे देश में प्रतिशोध की ज्वाला धधक रही है। हर कोई पाकिस्तान के उस आतंकी संगठन के मुखिया को सबक सिखाना चाहता है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिष्ठापूर्ण क्रिकेट क्लब आॅफ इंडिया ने भी इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का अनादर कर करारा जवाब दिया है।

सीसीआई ने ऐसे जताया विरोध

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई से संबद्ध क्रिकेट क्लब आफ इंडिया ने गुरुवार को पुलवामा में हुए आतंकी हमले के विरोध में ब्रेबोर्न स्टेडियम में अपने कैम्पस में स्थित रेस्टोरेंट में लगी इमरान खान की तस्वीर को ढक कर अपना विरोध जताया है।

क्यों लगाया गया था पोस्टर

ब्रेबोर्न स्टेडियम में जहां अनेकों टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। इस परिसर में सीसीआई का कार्यालय सहित पूरा परिसर है। इसमें एक रेस्टोरेंट भी है। इस परिसर में सभी देशों के शताब्दी के महान क्रिकेटरों के विशाल पोस्टर लगे हुए हैं। इनमें एक पोस्टर इमरान खान का भी शामिल है। ये पोस्टर सम्मान और यादगार के रूप में लगाये गये हैं। इमरान खान की कप्तानी में 1992 में पाकिस्तान ने विश्व कप जीता था।

इमरान के पोस्टर को हटा भी सकते हैं:उडानी

सीसीआई के प्रेसीडेंट प्रेमल उडानी ने इमरान खान के पोस्टर को ढके जाने की घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि इस बारे में फैसला पुलवामा के आतंकी हमले के अगले दिन शुक्रवार को लिया गया था। उडानी ने एक न्यूज एजेंसी को बताते हुए कहा कि आप देख सकते हैं कि यहां पर सभी देशों के महान खिलाड़ियों के पोस्टर लगे हैं। लेकिन अभी हाल में जो हुआ उसका विरोध करने के लिए हमने यह काम किया है। हमने अपने तरीके से पुलवामा हमले का विरोध किया है। अभी हम यह नहीं बता सकते कि इस पोस्टर को हटाया जा सकता है या नहीं।

इमरान खान को इस मैदान पर मिल चुका है मैन आफ द मैच का पुरस्कार

सीसीआई के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह पोस्टर रेस्टोरेंट के अंदरूनी हिस्से में ग्राउंड फ्लोर में पोरबंदर आलराउंडर दीवाल पर लगा हुआ था। इमरान खान इस मैदान पर दो बार भारत के खिलाफ खेल चुके हैं। इमरान खान ने 1987 में विश्व कप से पहले आयोजित खेल महोत्सव में पाकिस्तान की ओर से नेतृत्व किया था। उन्होनेंं यहां पर 1989 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय मैच खेला था। यह मैच पाकिस्तान ने जीता था और इमरान खान को मैन आफ द मैच का पुरस्कार भी मिला था। बाद में पाकिस्तान ने वेस्ट इंडीज को हराकर नेहरू कप जीता था।

 

close whatsapp