भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सिर चढ़कर बोल रहा है क्विंटन डी कॉक का बल्ला, श्रीलंका के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी जड़ा बेहतरीन शतक
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
अद्यतन - अक्टूबर 12, 2023 4:29 अपराह्न

इस समय ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का दसवां मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। हालांकि अभी तक उनका यह फैसला काफी गलत साबित हुआ है और दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में शुरू से ही पकड़ बनाई हुई है।
यही नहीं दक्षिण अफ्रीका की ओर से टीम के शानदार सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जबर्दस्त बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण शतक जड़ा। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी पर कड़ा प्रहार किया। बता दें, दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का अपना पहला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ खेला था और उस मैच में भी क्विंटन डी कॉक ने 100 रन बनाए थे। श्रीलंका के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने जीत दर्ज की थी।
अब क्विंटन डी कॉक ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के अपने लगातार दूसरे मुकाबले में भी शतक जड़ा। यही नहीं क्विंटन डी कॉक ने दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा के साथ पहले विकेट के लिए 108 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। टेम्बा बावुमा ने इस मुकाबले में 55 गेंदों में दो चौकों की मदद से 35 रन बनाए।
बड़े स्कोर की ओर बढ़ती हुई दक्षिण अफ्रीका टीम
दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि उनके सभी खिलाड़ी समय काफी अच्छे फॉर्म में है और टीम की स्थिति भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस समय काफी अच्छी है। ऑस्ट्रेलिया को अगर यह मैच जीतना है तो उन्हें जल्द से जल्द दक्षिण अफ्रीका को ऑलआउट करना होगा।
ऑस्ट्रेलिया टीम की बात की जाए तो उन्हें अपने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। क्विंटन डी कॉक की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह उनका तीसरा शतक है, जबकि ओपनर के रूप में यह दक्षिण अफ्रीका की ओर से क्विंटन डी कॉक का 19वां शतक है।
cricket news in hindiक्रिकेट दक्षिण अफ्रीकाक्विंटन डी कॉकदक्षिण अफ्रीकादक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमवर्ल्ड कप 2023
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो