Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

मार्च 6- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

R Ashwin, DCW, Rinku Singh. (Image Source: X)
R Ashwin, DCW, Rinku Singh. (Image Source: X)

1. WPL 2024: जेमिमा-जोनासेन के शानदार खेल के आगे औंधे मुंह गिरी मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स ने 29 रनों से जीता मैच

महिला प्रीमियर लीग 2024 का 12वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 192 रन बोर्ड पर लगाए। मुंबई इंडियंस की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 163 रन ही बना पाई और दिल्ली ने 29 रनों से जीत दर्ज की। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

2. स्मिथ, रूट और विलियमसन के खिलाफ अपनी गेंदबाजी को लेकर रविचंद्रन अश्विन ने दिया बड़ा बयान

अपने 100वें टेस्ट से पहले अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इस प्रारूप में स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन और जो रूट के खिलाफ गेंदबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया है। बता दें, टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन और जो रूट को फैब 4 में गिना जाता है। इन चारों ही बल्लेबाजों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और उनकी फैन फॉलोइंग भी पूरी दुनिया में काफी ज्यादा है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

3. WPL की पांच खिलाड़ी जो PSL के सबसे महंगे खिलाड़ियों से ज्यादा कमा रही है

पिछले कुछ समय से महिला क्रिकेट की फैन फॉलोइंग में इजाफा देखने को मिला है। जहां एक तरफ भारत में इस समय महिला प्रीमियर लीग खेला जा रहा है वहीं दूसरी ओर इस समय पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग हो रहा है। पाकिस्तान सुपर लीग में ऐसे कई खिलाड़ी है जो भाग ले रहे हैं और उन्होंने अपने प्रदर्शन से तमाम लोगों का दिल जीता है। महिला प्रीमियर लीग में कई महिला क्रिकेटर्स ने अपनी छाप छोड़ी है। सिर्फ भारतीय महिला क्रिकेटर्स ही नहीं बल्कि दुनियाभर की कई खिलाड़ियों ने इसमें काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. WPL 2024 Points Table Update: DEL-W vs MUM-W, मैच-12 का Results, और पॉइंट्स टेबल का ताजा हाल

महिला प्रीमियर लीग 2024 का 12वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स महिला और मुंबई इंडियंस महिला टीम के बीच अरूण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेला गया। मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 192 रन बोर्ड पर लगाए थे। जेमिमा रोड्रिग्स ने 33 गेंदों में 8 चौके और 3 छक्के की मदद से 69 रन की नाबाद पारी खेली। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. World Cup 2023 में इंजरी के चलते ना खेल पाने को लेकर Naseem Shah ने दिया बड़ा बयान

भारत में हुए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) इंजरी की वजह से हिस्सा नहीं ले पाए थे। गौरतलब है कि वर्ल्ड कप से पहले नसीम कमाल की फाॅर्म थे, लेकिन एशिया कप 2023 के दौरान कंधे की गंभीर चोट के कारण वह टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाए। एशिया कप में इंजरी के चलते बाहर होने से पहले वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. IND vs ENG: धर्मशाला में 100वां टेस्ट खेल इतिहास रचेंगे R Ashwin, इन रिकॉर्ड्स पर भी है गेंदबाज की नजर

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने रांची टेस्ट में जीत दर्ज कर 3-1 से बढ़त बना ली है और सीरीज भी अपने नाम कर ली है। इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट मैच रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) के लिए खास रहने वाला है। अश्विन इंटरनेशनल करियर का 100वां टेस्ट मैच खेलने वाले हैं। अश्विन 100वां टेस्ट खेलने वाले 14वें भारतीय खिलाड़ी है, और चौथे भारतीय गेंदबाज है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. T20 World Cup के लिए भारतीय टीम में पूरी तरह से अपनी जगह को पक्का कर चुके हैं रिंकू सिंह: रिपोर्ट्स

भारतीय टीम के बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय टीम में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। गौरतलब है कि टीम इंडिया में न्यू फिनिशर के नाम से मशहूर रिंकू घरेलू क्रिकेट के साथ आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने में सफल रहे थे। तो वहीं यूपी के अलीगढ़ में जन्मे क्रिकेटर ने लगभग टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में अपनी जगह को लगभग पक्का कर लिया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. IND vs ENG: “रजत पाटीदार को मिलना चाहिए एक और मौका”- पूर्व दिग्गज क्रिकेटर का बयान

घरेलू क्रिकेट में कड़ी मेहनत करने के बाद, रजत पाटीदार को आखिरकार विशाखापत्तनम में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में डेब्यू करने का मौका मिला। हालांकि, इंदौर में जन्मे क्रिकेटर अब तक खेले गए तीन मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। इन् तीन मैचों की छह पारियों में उन्होंने 10.50 की औसत से केवल 63 रन बनाए। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. Naushad Khan ने सोशल मीडिया पर खुद के नाम से हो रहे स्कैम लेकर फैंस को किया आगाह, देखें वीडियो

भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान के पिता नौशाद खान ने सोशल मीडिया पर खुद के नाम से हो रहे स्कैम को लेकर क्रिकेट फैंस को आगाह किया है। नौशाद खान उस समय लाइमलाइट में आए थे, जब उनके बेटे ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में भारत के लिए डेब्यू किया था। आपको बता दें, नौशाद खुद एक पूर्व क्रिकेटर रह चुके हैं और सरफराज को इस मुकाम तक पहुंचाने में उनके पिता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. NZ vs AUS 2024: क्या नील वैगनर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के लिए मजबूर किया गया था? रॉस टेलर ने दिया चौंकाने वाला बयान

न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर रॉस टेलर (Ross Taylor) ने चौंकाने वाला दावा किया है कि तेज गेंदबाज नील वैगनर (Neil Wagner) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के लिए मजबूर किया गया था। रॉस टेलर ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम में खराब माहौल होने का भी अंदेशा जताया है। आपको बता दें, 37-वर्षीय नील वैगनर (Neil Wagner) ने पिछले हफ्ते अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया जब उन्हें बताया गया कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज में प्लेइंग इलेवन में नहीं चुना जाएगा। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

close whatsapp