जब शार्दुल ठाकुर ने रवि शास्त्री की नहीं मानी बात, अश्विन और विहारी से बोला बड़ा झूठ लेकिन उसके बावजूद पूर्व कोच ने की जमकर सरहाना - क्रिकट्रैकर हिंदी

जब शार्दुल ठाकुर ने रवि शास्त्री की नहीं मानी बात, अश्विन और विहारी से बोला बड़ा झूठ लेकिन उसके बावजूद पूर्व कोच ने की जमकर सरहाना

शार्दुल ठाकुर अश्विन और विहारी के पास गए और उनको कहा कि, 'वो लोग बहुत कुछ कह रहे हैं लेकिन आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।'

Ravi Shastri and Shradul Thakur (Pic Source-Twitter)
Ravi Shastri and Shradul Thakur (Pic Source-Twitter)

9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत होने जा रही है। जब भी इस सीरीज की घोषणा होती है तमाम क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित हो जाते हैं। पिछली बार जब यह सीरीज खेली गई थी तब भारतीय टीम ने इसमें बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इसे अपने नाम किया था।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2020-21 में एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट की दूसरी पारी में भारत 36 रन पर ऑलआउट हो गई थी जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को अपने नाम कर लिया था। हालांकि पहले टेस्ट के बाद भारत ने बेहतरीन वापसी की और गाबा में जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया। रविचंद्रन अश्विन और हनुमा विहारी की शानदार पारियों की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच को ड्रॉ में अंत किया।

बता दें, दोनों खिलाड़ी चोटिल थे लेकिन इसके बावजूद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार नहीं मानी और सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए तीसरे टेस्ट को ड्रॉ में समाप्त किया।

भारतीय टीम के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने अपनी बुक ‘coaching beyond’ में बताया कि उस समय के टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने यह फैसला लिया था कि रविचंद्रन अश्विन नाथन लियोन के खिलाफ बल्लेबाजी करेंगे और हर बार बिहारी ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों को कड़ी टक्कर देंगे। उनकी यह योजना काफी अच्छी तरह से काम करने लगी लेकिन थोड़ी देर बाद दोनों खिलाड़ियों ने एक-एक रन लेने का सोचा। हर ओवर में वो यही करने लगे। ब्रेक्स के दौरान शास्त्री ने शार्दुल ठाकुर को मैदान पर इसलिए भेजा था कि वो बल्लेबाजों को यह बता सके कि अपनी योजना के तहत ही खेले।

शार्दुल ठाकुर ने ब्रेक्स के दौरान बोला झूठ

श्रीधर ने लिखा कि, ‘पहले दोनों बल्लेबाज योजना के तहत खेल रहे थे लेकिन थोड़े समय बाद दोनों अपनी सोच से हट गए और एक-एक रन लेने लगे। रवि शास्त्री को यह बात अच्छी नहीं लगी और उन्होंने उस मैच में नहीं खेल रहे शार्दुल ठाकुर को ये कहते हुए मैदान पर भेजा कि, ‘मेरी बात ध्यान से सुनो और यह बात उन दोनों बल्लेबाजों को भी बताओ। विहारी तेज गेंदबाजों को खेलेंगे और अश्विन लियोन को।

कोई एक रन नहीं लेगा और छोर में भी बदलाव नहीं होगा। चाहे कुछ भी हो जाए अपनी योजना के विपरीत कोई नहीं जाएगा। समझ गए शार्दुल?’ तेज गेंदबाज ने भी हंसते हुए कहा, ‘जी सर’ और पानी की बोतल लेकर अश्विन के पास गए।

शार्दुल ठाकुर अश्विन और विहारी के पास गए और उनको कहा कि, ‘वो लोग बहुत कुछ कह रहे हैं लेकिन आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। आप लोग अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और ऐसा ही करें।’ यह बोलकर जब ठाकुर वापस आए तो उन्होंने शास्त्री को बोला कि जो आपने संदेश दिया था वही उन्होंने उनको जाकर कहा। यह भारतीय तेज गेंदबाज ने झूठ बोला।

हालांकि इसके बाद अश्विन और बिहारी ने 259 गेंदें खेली और मुकाबला ड्रॉ में अंत हुआ।

close whatsapp