राहुल चाहर नाम का गेंदबाज याद है ना आपको, अब कुछ ऐसा हो गया है इस स्पिनर का हाल
राहुल चाहर ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो किया पोस्ट।
अद्यतन - Jan 31, 2024 6:18 pm

टीम इंंडिया में कई खिलाड़ी तूफान की तरह आए और अचानक गायब हो गए, इस लिस्ट में स्पिनर राहुल चाहर का नाम भी शामिल है। IPL के जरिए राहुल और उनके भाई दीपक ने अपने पहचान बनाई थी, जिसके बाद दोनों टीम इंडिया से साथ में भी खेले थे। वहीं दीपक ने तो खुद को साबित कर दिया था, लेकिन राहुल अपने खेल से छाप नहीं छोड़ पाए और वापसी के लिए कड़ी मेहन करने में लगे हैं।
कैसा रहा राहुल चाहर का टीम इंडिया के लिए करियर?
स्पिन गेंदबाज राहुल चाहर का अभी तक टीम इंडिया के लिए करियर काफी छोटा ही रहा है, जहां इस खिलाड़ी ने अपना पहला और आखिरी वनडे मैच साल 2021 में खेला था लंका टीम के खिलाफ। वहीं ये स्पिनर अपने करियर में अभी तक 6टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुका है और वो आखिरी बार टीम इंडिया से 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर आए थे।
टीम इंडिया में वापसी करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं राहुल चाहर
*राहुल चाहर ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो किया पोस्ट।
*वीडियो में राहुल अपनी फिटनेस पर काम करते हुए आ रहे हैं नजर।
*जहां इस स्पिन गेंदबाज का वीडियो NCA का है, लिखी वापसी की बात ।
*साथ ही ये खिलाड़ी अब IPL 2024 की तैयारियों में भी जुट गया है।
ये वीडियो सामने आया है राहुल चाहर का सोशल मीडिया पर
स्पिनर सोशल मीडिया पर डालता रहता है स्टाइलिश तस्वीरें
भाई दीपक भी नहीं खेल रहे हैं टीम इंडिया से
दूसरी ओर राहुल चाहर के भाई यानी की दीपक चाहर भी टीम इंडिया से लगातार नहीं खेल रहे हैं, कुछ समय पहले अफ्रीका दौरे के लिए दीपक का टीम इंडिया में चयन हुआ था। लेकिन पिता के अस्पताल में भर्ती होने के कारण, उन्होंने सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था। इस बीच दीपक ने हाल ही मे एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था की IPL में वो दमदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में वापसी करना चाहेंगे। वैसे चोट ने दीपक के करियर पर कई बार ब्रेक लगाने का काम किया है।