राजस्थान रॉयल्स ने IPL 2026 से पहले साईराज बहुतुले और दिशांत याग्निक का छोड़ा साथ

राजस्थान रॉयल्स ने IPL 2026 से पहले साईराज बहुतुले और दिशांत याग्निक का छोड़ा साथ

आईपीएल के पहेल सीजन की चैंपियन राजस्थान रॉयल्स ने कोचिंग स्टाफ में किए बड़े बदलाव।

Sairaj Bahutule (Image Credit- Twitter/X)
Sairaj Bahutule (Image Credit- Twitter/X)

आईपीएल 2008 की विजयी टीम राजस्थान रॉयल्स ने कोचिंग स्टाफ में किए बड़े बदलाव। आईपीएल 2026 से पूर्व भारतीय कप्तान और राजस्थान के हेड कोच राहुल द्रविड़ तथा सीईओ जेक लश मैक्क्रम ने भी रॉयल्स फ्रेंचाइजी को को अलविदा कह चुके हैं। आईपीएल 2025 को नौवें स्थान पर समाप्त करने के बाद टीम ने कुछ और ठोस कदम उठाए हैं।

रॉयल्स ने यह फैसला किया है कि वे 2025 के निराशाजनक और इतिहास के अपने सबसे खराब आईपीएल अभियान के बाद, स्पिन-गेंदबाजी कोच साईराज बहुतुले और लंबे समय से कार्यरत फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक को टीम से हटा दें। राहुल द्रविड़ जैसे वर्ल्ड कप विजयी कोच की अनुपस्थिति में रॉयल्स किसी सशक्त और जाने-माने कोच को अपने दल का हिस्सा बनाने को अवश्य देखेगा।

बहुतुले, जो पिछले साल राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी से राजस्थान रॉयल्स में आए थे, उन्हें उनके पद से हटा दिया गया है। उनका कार्यकाल छोटा रहा और रॉयल्स की टीम अब एक नए स्पिन-गेंदबाजी कोच की तलाश करेगी। वहीं, याग्निक एक दशक से अधिक समय से फ्रेंचाइजी से जुड़े हुए थे। राजस्थान रॉयल्स के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज ने 2018 में फील्डिंग कोच की भूमिका संभाली थी।

विक्रम राठौर और शेन बॉन्ड अपने पदों पर बने रहेंगे।

क्रिकबज के हवाले से यह पता चला है कि रॉयल्स के स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच वरुण घोष को भी स्टाफ से निकाला गया है। परंतु सूत्रों के अनुसार श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा फिर एक बार रॉयल्स के लिए बतौर हेड कोच वापसी कर सकते हैं और वे चाहते हैं कि वे अपना सपोर्ट स्टाफ खुद चुनें।

ट्रेवर पेनी और सुनील जोशी जैसे नामों पर कोचिंग स्टाफ का सदस्य बनाने की काफी बातें चल रही हैं, जबकि विक्रम राठौर (बल्लेबाजी कोच) और शेन बॉन्ड (तेज-गेंदबाजी कोच) के जारी रहने की उम्मीद है। वहीं दूसरी ओर ऐसा सुना गया है कि कप्तान संजू सैमसन को भी टीम छोड़ने या ट्रेड ऑफ करने का निर्णय लिया जाएगा। इसके कारण रॉयल्स को एक नया कप्तान भी चुनना पड़ेगा।

close whatsapp