IPL 2024: खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं रजत पाटीदार, CSK के खिलाफ बिना खाता खोले ही वापस लौट गए पवेलियन - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं रजत पाटीदार, CSK के खिलाफ बिना खाता खोले ही वापस लौट गए पवेलियन

इस महत्वपूर्ण मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया।

Rajat Patidar (Pic Source-X)
Rajat Patidar (Pic Source-X)

इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच में खेला जा रहा है। यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस महत्वपूर्ण मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया।

हालांकि उनका यह फैसला अभी तक काफी गलत साबित हुआ है और टीम ने तीन महत्वपूर्ण विकेट खो दिए हैं। आरसीबी की ओर से युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार इस मैच में बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और बिना खाता खोले ही वापस पवेलियन लौट गए। रजत पाटीदार का विकेट मुस्तफिजुर रहमान ने लिया।

बता दें, रजत पाटीदार इस समय काफी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टेस्ट सीरीज में भी रजत पाटीदार अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे थे और तमाम लोगों ने उनकी बल्लेबाजी की जमकर आलोचना की थी। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में चोटिल होने की वजह से रजत पाटीदार भाग नहीं ले पाए थे।

हालांकि तमाम आरसीबी के फैंस को उनसे चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। रजत पाटीदार का कैच विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने पकड़ा। मुस्तफिजुर रहमान ने एक ही ओवर में पहले फाफ डु प्लेसिस का विकेट चटकाए और फिर रजत पाटीदार को भी वापस पवेलियन भेजा।

रजत पाटीदार को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में अच्छी बल्लेबाजी करनी बेहद जरूरी है

बता दें, रजत पाटीदार का प्रदर्शन इंडियन प्रीमियर लीग 2014 में काफी अच्छा रहा है। हालांकि इस समय खेले जा रहे मुकाबले में युवा बल्लेबाज अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे।

रजत पाटीदार का प्रदर्शन भारतीय घरेलू क्रिकेट में भी काफी अच्छा रहा है। हालांकि अब अगर आरसीबी को 2024 सीजन की ट्रॉफी अपने नाम करनी है तो रजत पाटीदार को बड़ा स्कोर बनाना बहुत ही जरूरी है। फिलहाल देखना यह है कि इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के पहले मैच को कौनसी टीम अपने नाम करती है?

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?