घुड़सवारी करने निकले रविंद्र जडेजा के साथ ये क्या हो गया?
एक बार फिर से घुड़सवारी करने निकले रविंद्र जडेजा।
अद्यतन - Jan 29, 2022 8:56 am

टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को घोड़ों से काफी ज्यादा लगाव है, जडेजा अपने फार्म हाउस पर कोई बार घोड़ों के साथ नजर आते हैं। जिसे लेकर वो सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते रहते हैं औ काफी बार उनके वीडियो भी सामने आते हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर से इंस्टाग्राम पर उन्होंने एक वीडियो साझा किया है, जो उनके फैन्स को काफी ज्यादा ही पसंद आ रहा है और इस बार भी वीडियो में कुछ खास है।
रविंद्र जडेजा का नया वीडियो तो गजब है भाई
रविंद्र जडेजा का क्रिकेट के मैदान के अंदर और मैदान के बाहर सबसे अलग ही स्वैग है। 22 गज पर जश्न मनाने का तरीका हो या फिर क्रिकेट से दूर फोटो शूट हो, इस खिलाड़ी का दूर-दूर कोई भी मुकाबला नहीं कर सकता। तलवारबाजी में वाला जश्न जडेजा का सबसे ज्यादा मशहूर है, साथ ही इस जश्न के जरिए उन्होंने साल 2019 में मांजरेकर को कमाल का जवाब दिया और उनका ये वीडियो आज तक सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी है।
*एक बार फिर से घुड़सवारी करने निकले रविंद्र जडेजा।
*अपने फार्म हाउस घुड़सवारी रहे थे ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा।
*जिसका वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किया है साझा।
*सफेद घोड़े पर सैर करने निकले थे सर जडेजा।
घुड़सवारी करते हुए सर जडेजा
वेस्टइंडीज सीरीज के लिए नहीं हुआ जडेजा का चयन
हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली घरेलू वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ है, जहां इस टीम से एक बार फिर जडेजा का नाम गायब है। जिसे लेकर BCCI ने सफाई भी दी थी, जहां इसे लेकर बोर्ड ने कहा था कि जडेजा अभी भी अपनी घुटने की चोट से उबर रहे हैं और उनकी रिकवरी फाइनल स्टेज पर है। वहीं IPL में उनकी टीम यानी की CSK उन्हें रिटेन कर चुकी है और धोनी से ज्यादा रकम में उन्हें रिटेन किया गया है।