ऋषभ पंत ने खेली नाबाद 159 रनों की बेजोड़ पारी, बना डाले ये 3 रिकॉर्ड, दूसरा सबसे ख़ास - क्रिकट्रैकर हिंदी

ऋषभ पंत ने खेली नाबाद 159 रनों की बेजोड़ पारी, बना डाले ये 3 रिकॉर्ड, दूसरा सबसे ख़ास

Risabh pant (Image Source: BCCI Twitter)

चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ का चौथा मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस मैदान पर टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों ने जिस तरह का बेजोड़ प्रदर्शन किया है।

यह प्रदर्शन लंबे समय तक क्रिकेट प्रेमियों को याद रहेगा। विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने दूसरे दिन कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए 159 रन बना डाले। उन्होंने अपनी पारी की मदद से टीम इंडिया को पूरी तरह से ड्राइविंग सीट पर ला दिया है। ऋषभ पंत ने अपनी नॉटआउट पारी में 15 चौके और 1 छक्का लगाया।

इसी के साथ उन्होंने मैच में पांच बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। आईये पंत के बनाए गए रिकॉर्ड पर डालते हैं एक नज़र।

1- ऑस्ट्रेलिया की ज़मी पर शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर

टीम इंडिया के इस बल्लेबाज़ ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपनी पारी में यह भी बना दिया कि वह पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ बन गए हैं। जिसने ऑस्ट्रेलिया की ज़मी पर शतक ठोका है।

2- मोइन खान और मुश्फिकुर रहीम की बराबरी

एशिया के दो ही एकमात्र ऐसे विकेटकीपर थे। जिन्होंने एशिया के बाहर दो टेस्ट शतक लगाए थे। इसमें पाकिस्तान के मोइन खान और बांग्लादेश के मुश्फिकुर रहीम शामिल थे।

दोनों के नाम 2-2 शतक थे। पंत के भी अब दो टेस्ट शतक हो गए हैं। उन्होंने पहला शतक इंग्लैंड टीम के खिलाफ ओवल में ठोका था।

3- विकेटकीपर के तौर पर सर्वश्रेष्ठ स्कोर

ऋषभ पंत एशिया के बाहर विकेटकीपर के तौर पर सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज़ बन गए हैं। पंत ने 159 रनों का स्कोर बनाया जो उनका व्यक्तिगत और एशिया के किसी भी विकेटकीपर बल्लेबाज़ का विदेशी सरज़मी पर सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।

इससे पहले ये स्कोर भारत के विजय मांजरेकर के नाम था. उन्होंने 118 रनों की पारी वेस्टइंडीज़ में खेली थी। मांजरेकर ने यह रिकॉर्ड साल 1959 में बनाया था.

close whatsapp