महज चार शब्दों के ट्वीट के जरिए उथप्पा ने पाकिस्तानी पत्रकार को बताया IPL और PSL में फर्क - क्रिकट्रैकर हिंदी

महज चार शब्दों के ट्वीट के जरिए उथप्पा ने पाकिस्तानी पत्रकार को बताया IPL और PSL में फर्क

आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए दिखेंगे रॉबिन उथप्पा।

Robin Uthappa of CSK. (Photo Source: IPL/BCCI)
Robin Uthappa of CSK. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 15 वां संस्करण 26 मार्च को गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के साथ मुंबई में पिछले साल के फाइनलिस्ट कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से शुरू होगा। आईपीएल पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के बाद इस साल खेली जाने वाली दूसरी बड़ी टी-20 लीग है, PSL का समापन 27 फरवरी को लाहौर कलंदर्स ने अपना पहला खिताब जीतने के साथ किया था।

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग की शुरुआत से पहले, पाकिस्तान के एक पत्रकार ने फ्रेंचाइजी आधारित लीग के बारे में ट्वीट किया। दरअसल जब भी पाकिस्तान सुपर लीग का समापन होता है या फिर आईपीएल के नये सीजन का आगाज होने वाला होता है तो लोगों के बीच एक चर्चा देखने को मिलती है, जिसमें यही सवाल पूछा जाता है कि कौन सी लीग ज्यादा बेहतर है आईपीएल या पीएसएल।

इसी को लेकर पाकिस्तान के एक पत्रकार ने आईपीएल और पीएसएल को लेकर एक ट्वीट किया है जिसमें उसने दोनों लीग के बीच तुलना करने की बात को गलत बताया तो वहीं पर पीएसएल के तेजी से आगे बढ़ने की बात कहते हुए आईपीएल पर निशाना भी साधा है।

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “पीएसएल और आईपीएल के बीच कोई तुलना नहीं! पीएसएल की शुरुआत 2016 में हुई थी जबकि आईपीएल का उद्घाटन 2008 में हुआ था। हालांकि सभी को यह स्वीकार करना होगा कि पीएसएल ने दुनिया भर में लोकप्रियता अन्य लीगों की तुलना में बड़ी तेजी से हासिल की है, जबकि आईपीएल जब शुरू हुआ था उस समय बाजार में इस लीग का कोई प्रतियोगी नहीं था।”

यहां देखिए रॉबिन उथप्पा और पाकिस्तानी पत्रकार का ट्वीट

पाकिस्तानी पत्रकार के जवाब में में रॉबिन उथप्पा ने लिखा कि आप जिस मार्केट की बात कर रहे हैं उसे आईपीएल ने ही बनाया है। उथप्पा का ये ट्वीट देखते ही देखते कुछ समय में वायरल हो गया।

उथप्पा को चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2022 मेगा नीलामी के दौरान 2 करोड़ की कीमत पर खरीदा था। टूर्नामेंट के 2021 संस्करण के दूसरे चरण के दौरान दाएं हाथ के बल्लेबाज ने सीएसके के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, उस सीजन एमएस धोनी की टीम ने अपना चौथा खिताब जीता था।

close whatsapp