IPL 2024: ट्रेंट बोल्ट और संदीप शर्मा ने दिलाई RR को महत्वपूर्ण सफलता, रोहित और किशन की जोड़ी जयपुर में हुई फेल - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: ट्रेंट बोल्ट और संदीप शर्मा ने दिलाई RR को महत्वपूर्ण सफलता, रोहित और किशन की जोड़ी जयपुर में हुई फेल

अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा राजस्थान के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और पांच गेंदों में एक चौके की मदद से 6 रन बनाकर आउट हो गए।

RR vs MI (Pic Source-X)
RR vs MI (Pic Source-X)

इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का बेहतरीन मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि, उनका यह फैसला अभी तक काफी गलत साबित होता हुआ नजर आया है और टीम ने दो ओवर के भीतर ही अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों को खो दिया है।

अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा राजस्थान के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और पांच गेंदों में एक चौके की मदद से 6 रन बनाकर आउट हो गए। रोहित शर्मा का विकेट ट्रेंड बोल्ट ने झटका। ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर रोहित शर्मा बड़ा शॉट खेलना चाह रहे थे, लेकिन गेंद उनके बल्ले से लगकर काफी ऊपर तक हवा में गई और विकेटकीपर संजू सैमसन ने बेहतरीन तरीके से उसे लपका।

यही नहीं मुंबई की पारी का दूसरा ओवर लेकर आए संदीप शर्मा ने इशान किशन के रूप में महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किया। इशान राजस्थान के खिलाफ बिना खाता खोले आउट हो गए। बाएं हाथ के बल्लेबाज संदीप शर्मा की आउट स्विंग गेंद पर बड़ा शॉट खेलना चाह रहे थे, लेकिन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेती हुई संजू सैमसन के दस्तानों में समा गई।

हालांकि, फील्ड अंपायर ने इसे नॉटआउट करार दिया, जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने डीआरएस की मांग की। रिप्ले में साफ देखा गया कि गेंद किशन के बल्ले से लगी थी और इसके बाद अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा। फिलहाल मुंबई को दो बड़े झटके लग चुके हैं। अब उन्हें यहां से मैच जीतने के लिए अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी।

मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी

बता दें, राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक इस सीजन में 7 मैच खेले, जिसमें से 6 में उन्होंने जीत दर्ज की है, जबकि एक में टीम को हार झेलनी पड़ी है। 12 अंकों के साथ राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2024 की अंकतालिका में पहले पायदान पर है। वहीं मुंबई इंडियंस ने 7 मैच खेले हैं, जिसमें से तीन में टीम ने जीत दर्ज की है, जबकि चार में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

मुंबई इंडियंस को अगर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना है तो उन्हें यह मैच जीतना बेहद जरूरी है। वहीं राजस्थान रॉयल्स अपने घर में एक और मैच जीतना चाहेगी।

close whatsapp
T20I के डेथ ओवरों में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज टी20 शतक लगाने वाले बल्लेबाज- मुशीर खान ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का 33 साल पुराना रिकॉर्ड भारत के लिए सर्वाधिक “मैन ऑफ द मैच” जीतने वाले विकेटकीपर हार्दिक पांड्या की 7 महंगी घड़ियां और उनकी कीमत, जानें यहां- विराट कोहली ने पिछले 12 महीनों में कमाए हैं 8 अरब से ज्यादा पैसे टी20 के पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टीमों की लिस्ट- राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच बनने के बाद मालामाल हुए राहुल द्रविड़ ये 5 भारतीय क्रिकेटर्स भरते हैं सबसे ज्यादा TAX, रकम सुनकर उड़ जाएंगे होश बला की खूबसूरत है हारिस रऊफ की पत्नी, बॉलीवुड एक्ट्रेस भी फेल