यह रोहित शर्मा को हुआ क्या? ड्रेसिंग रूम में किस खिलाड़ी की उतार रहे हैं नकल? - क्रिकट्रैकर हिंदी

यह रोहित शर्मा को हुआ क्या? ड्रेसिंग रूम में किस खिलाड़ी की उतार रहे हैं नकल?

रोहित शर्मा के इस रिएक्शन को देख तमाम लोगों ने जमकर ठहाके लगाए।

Rohit Sharma Funny Reaction (Pic Source-Twitter)
Rohit Sharma Funny Reaction (Pic Source-Twitter)

इस समय आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। उनका यह फैसला काफी सही साबित रहा और टीम ने 50 ओवर में चार विकेट खोकर 397 रन बनाए।

भारत की ओर से अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने जबर्दस्त बल्लेबाजी की और 113 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 117 रन बनाए। उन्होंने न्यूजीलैंड के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी पर कड़ा प्रहार किया। इस मैच में सिर्फ विराट कोहली ने ही नहीं बल्कि श्रेयस अय्यर ने भी अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण शतक जड़ा। श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच में 70 गेंदों में चार चौके और 8 छक्कों की मदद से 105 रनों की विस्फोटक पारी खेली।

श्रेयस अय्यर भी न्यूजीलैंड के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। हालांकि जैसे ही श्रेयस अय्यर ने अपना शतक पूरा किया वैसे ही रोहित शर्मा का रिएक्शन ड्रेसिंग रूम से देखने लायक था। रोहित शर्मा ने ड्रेसिंग रूम में श्रेयस अय्यर की नकल उतारी। जैसा रिएक्शन श्रेयस अय्यर ने शतक बनाने के बाद दिया था वैसा ही रोहित शर्मा ने ड्रेसिंग रूम में दिया।

रोहित शर्मा के इस रिएक्शन को देख तमाम लोगों ने जमकर ठहाके लगाए।

श्रेयस अय्यर और विराट कोहली के शतक के बदौलत भारत ने बनाया बड़ा स्कोर

बता दें, विराट कोहली ने इस मैच में एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। वो पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने वनडे के इतिहास में 50 शतक जड़े। उन्होंने गॉड ऑफ क्रिकेट सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ा जिनके नाम वनडे में 49 शतक थे।

फिलहाल भारत ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ा स्कोर बना दिया है। न्यूजीलैंड को अगर यह मैच जीतना तो उन्हें 50 ओवर में 398 रन बनाने होंगे। तमाम भारतीय फैंस यही दुआ कर रहे होंगे की न्यूजीलैंड इस बड़े स्कोर को हासिल ना कर पाए और भारत यह मैच अपने नाम करें।

close whatsapp
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट? भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक ठोकने वाले बल्लेबाज- 2024 में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने वाली टॉप-6 टीमें- 2024 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज- साल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट- एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने वाले भारतीय कप्तान-