RR vs DC Turning Point of the Match: क्या था राजस्थान vs दिल्ली के मैच का टर्निंग पॉइंट?

RR vs DC Turning Point of the Match: मैच जीत चुकी दिल्ली से कहां हुई गलती, जानें कब राजस्थान के पाले में गिरा मैच?

मैच जीत चुकी दिल्ली से कहां हुई गलती, जानें कब राजस्थान के पाले में गिरा मैच?

RR vs DC, IPL 2024 (Photo Source X)
RR vs DC, IPL 2024 (Photo Source X)

RR vs DC: आईपीएल 2024 का नौवां मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में राजस्थान ने दिल्ली को 12 रनों से हराया, और इस सीजन की लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने रियान पराग के नाबाद 84 रन के दम पर 5 विकेट के नुकसान 185 रन बनाए थे। जवाब में दिल्ली 5 विकेट खोकर 173 रन तक ही पहुंच सकी।

RR vs DC Turning Point of the Match (क्या था राजस्थान vs दिल्ली के मैच का टर्निंग पॉइंट?)

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत बेहद ही शानदार थी। टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ताबड़तोड़ रन बना रहे थे। मिचेल मार्श और रिकी भुई का विकेट चौथे ओवर में 30 रन के स्कोर पर गिरा। 2 विकेट गिरने के बाद डेविड वॉर्नर और ऋषभ पंत के बीच अच्छी साझेदारी बन रही थी, दोनों ने 67 रनों की साझेदारी निभाई।

लेकिन आवेश खान ने 12वें ओवर में डेविड वॉर्नर को 49 रन पर आउट करके दिल्ली को बड़ा झटका दिया। फिर भी पिच पर ऋषभ पंत मौजूद थे, और ऐसा लग रहा था कि दिल्ली मैच जीत जाएगी। लेकिन तभी सैमसन ने चहल के हाथ में गेंद थमाई और मैच ने बड़ा मोड़ लिया। चहल ने 14वें ओवर में ऋषभ पंत को 28 रन के निजी स्कोर पर आउट किया।

ऋषभ पंत के विकेट से दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका लगा, इससे पहले टीम रन चेज में बनी हुई थी। ऋषभ पंत और डेविड वॉर्नर के आउट होते ही रनों की गति पर ब्रेक लगा। पंत के बाद ट्रिस्टन स्टब्स ने एक तरफ से धुआंधार बल्लेबाजी की लेकिन दूसरे छोर से उन्हें वह मदद नहीं मिली और दिल्ली 12 रनों से पीछे रह गई। बता दें कि, ट्रिस्टन स्टब्स का कैच 16 रन पर छूटा था, दूसरा जीवनदान मिलने के बाद उन्होंने 44 रनों की नाबाद पारी खेली। हालांकि अपनी इस पारी को मैच विनिंग पारी में तब्दील नहीं कर सके।

close whatsapp