बस एक काम करते ही दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बन जाएंगे शुभमन गिल
श्रीसंत ने दिया बड़ा बयान, Rahul Dravid को बताया बेस्ट कैप्टन
द्रविड़ की कप्तानी में श्रीसंत ने किया था वनडे डेब्यू
अद्यतन - सितम्बर 19, 2023 7:38 अपराह्न

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने पूर्व कप्तान व वर्तमान टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ को लेकर बड़ा बयान दिया है। बता दें कि इस पूर्व गेंदबाज ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में साल 2007 टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था।
लेकिन श्रीसंत ने द वाॅल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ को बेस्ट टेस्ट कैप्टन बताया है, जिनकी कप्तानी में उन्होंने क्रिकेट खेला है। बता दें कि श्रीसंत ने साल 2005 में श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम के लिए वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था।
श्रीसंत ने राहुल द्रविड़ को लेकर दिया बड़ा बयान
बता दें कि स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ एक इंटरव्यू में श्रीसंत ने राहुल द्रविड़ को लेकर कहा- अब तक के बेस्ट कैप्टन के बारे में मैं एमएस धोनी का नाम ले सकता हूं और यह स्वाभाविक है, क्योंकि मैंने उनकी कप्तानी में दो वर्ल्ड कप जीते हैं। लेकिन मेरे लिए बेस्ट कैप्टन राहुल द्रविड़ है।
श्रीसंत ने आगे अपने डेब्यू को याद करते हुए कहा- वह (राहुल द्रविड़) उस समय आसानी से कह सकते थे कि मुझे ये नया गेंदबाज नहीं चाहिए। मुझे मेरा भरोसेमंद गेंदबाज दे दो, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। उन्होंने मेरा सपोर्ट किया और मुझे इंटरनेशनल क्रिकेट में मौका दिया। मुझे विश्वास है कि मैंने जो कहा है उससे बहुत से लोग सहमत नहीं होंगे।
तो वहीं आपको श्रीसंत के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में बताएं तो वह 2005 में अपने डेब्यू के बाद से 7 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में कुल 27 टेस्ट, 53 वनडे और 10 टी-20 मैच भारत के लिए खेलने में कामयाब रहे, जिसमें उन्होंने 87 टेस्ट, 75 वनडे और 7 टी-20 विकेट निकाले। साथ ही वह 2012 तक आईपीएल में भी एक्टिव रहे थे, जिसमें उनके नाम 40 विकेट दर्ज हैं।
ये भी पढ़ें- Asia में नंबर 1 बने Virat Kohli, इस मामले में BTS’ V और Jungkook को छोड़ा पीछे
cricket news in hindiTeam Indiaएस श्रीसंतताजा क्रिकेट खबरभारतीय क्रिकेट टीमभारतीय क्रिकेटरराहुल द्रविड़
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो