SA vs IND 2023-24: भारत की हार के बाद अजिंक्य रहाणे की तीन शब्दों वाली पोस्ट हुई वायरल; फैंस ने कहा- क्या 'टाइमिंग' है बॉस - क्रिकट्रैकर हिंदी

SA vs IND 2023-24: भारत की हार के बाद अजिंक्य रहाणे की तीन शब्दों वाली पोस्ट हुई वायरल; फैंस ने कहा- क्या ‘टाइमिंग’ है बॉस

भारत का एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना टूट गया।

Team India and Ajinkya Rahane. (Image Source: Getty Images/X)
Team India and Ajinkya Rahane. (Image Source: Getty Images/X)

India’s tour of South Africa 2023-24, SA vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे सीनियर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) इस समय सुर्खियों में है। दरअसल, रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) को 28 दिसंबर को सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक पारी और 32 रनों की शर्मनाक मात झेलनी पड़ी थी।

दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत पहले टेस्ट मैच में केएल राहुल और विराट कोहली के अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं टिक पाया, वहीं टीम इंडिया (Team India) की ओर से गेंदबाजी भी काफी निराशाजनक रही। जिसके चलते भारत का एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना टूट गया।

क्या Team India को ट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं Ajinkya Rahane?

भारत की इस हार के तुरंत बाद अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया है, जहां वह प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में दाएं-हाथ के बल्लेबाज फुलर डिलीवरी पर फ्लिक शॉट खेलते हुए नजर आ रहे हैं। रहाणे ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा: “कोई आराम का दिन नहीं।”

यहां पढ़िए: Viral Video: रोहित शर्मा और विराट कोहली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर फैला आग की तरह, आखिर क्या है इसमें खास?

ये रही अजिंक्य रहाणे की X पोस्ट –

हालांकि, दिलचस्प बात यह है कि अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने यह पोस्ट सेंचुरियन में पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की हार के बाद पोस्ट की है। अब सोशल मीडिया पर कई फैंस रहाणे की पोस्ट की टाइमिंग की तारीफ कर रहे हैं।

यहां देखिए अजिंक्य रहाणे की पोस्ट पर फैंस के रिएक्शन –

https://twitter.com/niekhilwad/status/1740609325503275280

आपको बता दें, भारतीय क्रिकेट टीम ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में 245 रन बनाए। जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 408 रन बना लिए और फिर भारत के बल्लेबाज दूसरी पारी में बुरी तरह फ्लॉप हुए, क्योंकि वे केवल 131 रनों पर ऑल आउट हो गए और इस तरह मेजबान दक्षिण अफ्रीका टीम ने एक पारी और 32 रनों से मैच अपने नाम कर लिया। इस मैच में केएल राहुल ने शतक जड़ा था, जबकि विराट कोहली के बल्ले से अर्धशतक आया था।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?