SA vs IND 2023-24: इन दो खिलाड़ियों को केपटाउन टेस्ट में खेलते हुए नहीं देखना चाहते इरफान पठान - क्रिकट्रैकर हिंदी

SA vs IND 2023-24: इन दो खिलाड़ियों को केपटाउन टेस्ट में खेलते हुए नहीं देखना चाहते इरफान पठान

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और अंतिम मुलाबला 3 जनवरी से केप टाउन में खेला जाएगा।

Irfan Pathan and Team India. (Image Source: Instagram/BCCI)
Irfan Pathan and Team India. (Image Source: Instagram/BCCI)

India’s tour of South Africa 2023-24, SA vs IND: भारत ने अपने दक्षिण अफ्रीका दौरे की शुरुआत बेहद शानदार अंदाज में की थी। टीम इंडिया (Team India) ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में T20I सीरीज जीती थी, जबकि केएल राहुल ने मेहमान टीम को वनडे सीरीज में ऐतिहासिक जीत दिलाई थी।

लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम की दो मैचों की टेस्ट सीरीज में शुरुआत बेहद निराशाजनक रही, क्योंकि रोहित शर्मा और उनकी टीम को सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में एक पारी और 32 रनों की शर्मनाक मात झेलनी पड़ी। इस करारी हार के बाद हर कोई भारतीय क्रिकेट टीम की रणनीति से लेकर गेंदबाजी और बल्लेबाजी सभी की आलोचना कर रहे हैं।

Irfan Pathan ने भारत की प्लेइंग इलेवन में सुझाए कुछ बदलाव

अब दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और अंतिम मुलाबला 3 जनवरी से केप टाउन में खेला जाएगा, जिसके लिए पूर्व भारतीय ऑलराउंडर और क्रिकेट कमेंटेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव सुझाए हैं।

यहां पढ़िए: अनुष्का शर्मा और वामिका के साथ क्वालिटी समय बिताते हुए नजर आए विराट कोहली

इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स के हवाले से कहा: “अगर रवींद्र जडेजा फिट है, तो उन्हें भारत की प्लेइंग इलेवन में वापस आना चाहिए। आर अश्विन ने पहले टेस्ट में इतनी अच्छी गेंदबाजी नहीं की, जितनी सेंचुरियन में उनसे उम्मीद की जा रही थी। भारत को पहले टेस्ट में रवींद्र जडेजा की कमी खली, खासकर 7 नंबर पर उनकी बल्लेबाजी।

“मुकेश कुमार को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाना चाहिए”

अगर हमारे कप्तान रोहित शर्मा चाहते हैं कि सेंचुरियन में खेले गेंदबाजी अटैक के साथ केप टाउन टेस्ट में जाए तो ठीक है। लेकिन अगर आप अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव करना चाहते हैं, तो प्रसिद्ध कृष्णा की जगह मुकेश कुमार को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाना चाहिए। लेकिन अगर कप्तान और भारतीय टीम प्रबंधन को नेट्स में प्रसिद्ध कृष्णा पर पूरा भरोसा है, तो आपको दूसरे टेस्ट के लिए उसका समर्थन करना चाहिए।”

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए