साउथ अफ्रीका बनाम भारत के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

साउथ अफ्रीका बनाम भारत के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर

भारतीय टीम की नजर जोहान्सबर्ग टेस्ट मैच में जीत हासिल करने के साथ इतिहास रचने पर होगी।

Dean Elgar & Virat Kohli (Photo Source : Getty Images)
Dean Elgar & Virat Kohli (Photo Source : Getty Images)

साउथ अफ्रीका और भारत के बीच में खेली जा रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच जोहन्सबर्ग के मैदान में 3 जनवरी से खेला जाएगा। दोनों ही टीमों की नजरें नए साल की शुरुआत जीत के साथ करने पर लगी होगी। इस सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को पूरी तरह से बाहर रखते हुए 113 रनों की शानदार जीत हासिल की और सीरीज में भी 1-0 की बढ़त बना ली है।

जिसके बाद मेजबान टीम के लिए इस टेस्ट मैच में जीत हासिल करते हुए सीरीज में वापसी करने का काफी ज्यादा दबाव साफतौर पर दिखने वाला है। वहीं क्विंटन डी कॉक संन्यास लेने से भी टीम की बल्लेबाजी पर इसका असर देखने को मिलेगा। वहीं दूसरी तरफ नंबर-1 टेस्ट टीम भारत ने अपने खेल के जरिए पहले टेस्ट मैच में साबित कर दिया कि वह इस बार सीरीज जीतने के इरादे से साउथ अफ्रीका में पहुंचे हैं।

पहले टेस्ट मैच में तेज गेंदबाजी आक्रमण ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए दोनों ही पारियों में मेजबान टीम को 200 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं करने दिया था। जिसके बाद उनसे आगे के दोनों ही टेस्ट मैच में इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। वहीं इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम के मध्यक्रम बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर भी सभी की नजरें रहने वाली हैं।

मैच जानकारी:

साउथ अफ्रीका बनाम भारत – दूसरा टेस्ट मैच

स्थान – द वांर्डर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग

दिन और समय – 3 जनवरी से 7 जनवरी तक, भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30

लाइव स्ट्रीमिंग – स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार

पिच रिपोर्ट

जोहान्सबर्ग के मैदान पर खेले जाने वाले इस दूसरे टेस्ट मैच की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर शुरुआती 2 दिन के खेल में तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलने वाली है। जिसके बाद आखिरी के 3 दिन यहां पर बल्लेबाजी करना काफी आसान काम जरूर हो जाएगा।

संभावित अंतिम एकादश

साउथ अफ्रीका

मेजबान टीम साउथ अफ्रीका की इस टेस्ट मैच को लेकर संभावित एकादश की बात की जाए तो उसमें 2 बदलाव देखने को मिल सकते हैं। जिसमें विकेटकीपर की भूमिका में काइल वेरियानी को शामिल किया जा सकता है। वहीं वियान मुल्डर की जगह पर तेज गेंदबाज डुनेन ओलिवर को भी शामिल किए जाने की उम्मीद की जा सकती है।

संभावित एकादश – डीन एल्गर (कप्तान), एडिन मार्करम, कीगन पीटरसन, रीस वैन डर डुसेन, तेंबा बवूमा, काइल वेरियानी (विकेटकीपर), डुनेन ओलिवर, मार्को यान्सिन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।

भारत

भारतीय टीम की दूसरे टेस्ट मैच को लेकर संभावित एकदाश की बात की जाए तो उसमें किसी तरह के बदलाव की उम्मीद बेहद कम मानी जा रही है। जिसमें टीम उसी एकादश के साथ उतरने का फैसला कर सकती है, जिससे पहले टेस्ट मैच में खेलने का फैसला किया था।

संभावित एकादश – लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

संभावित Dream11 टीम

रिषभ पंत, मयंक अग्रवाल, डीन एल्गर, लोकेश राहुल (कप्तान), तेंबा बबूमा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी (उप-कप्तान), कगिसो रबाडा, लुंगी एनडिगी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।

close whatsapp