SA vs IND: डरबन में "THE Sanju Samson Show" T20I में बैक टू बैक शतक लगाने वाले बने पहले भारतीय - क्रिकट्रैकर हिंदी

SA vs IND: डरबन में “THE Sanju Samson Show” T20I में बैक टू बैक शतक लगाने वाले बने पहले भारतीय

संजू सैमसन ने 50 गेंदों में 7 चौके और 10 छक्कों की मदद से 107 रन की शानदार पारी खेली। 

Sanju Samson (Photo Source: X)
Sanju Samson (Photo Source: X)

SA vs IND, 1st T20I: साउथ अफ्रीका और भारत के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 8 नवंबर को डरबन में खेला जा रहा है। फैंस को मैदान में आज The Sanju Samson Show देखने को मिला। संजू बांग्लादेश के खिलाफ पिछली सीरीज में खतरनाक फॉर्म में नजर आए थे, उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी टी20 में शतक जड़ा था।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी आज शतक जड़ बल्लेबाज ने अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखा है। आपको बता दें, संजू टी20 इंटरनेशनल में बैक टू बैक शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

Sanju Samson ने 27 गेंदों में पूरा किया था अर्धशतक

संजू सैमसन (Sanju Samson) ने पारी के 8वें ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर Nqabayomzi Peter के खिलाफ बैक टू बैक छक्के लगाकर बड़े स्टाइल से 27 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था।

संजू ने 47 गेंदों में ठोका शतक

संजू सैमसन (Sanju Samson) ने पारी के 15वें ओवर की पहली गेंद पर केशव महाराज के खिलाफ सिंगल लेकर 47 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। यह संजू सैमसन के करियर का दूसरा टी20 इंटरनेशनल शतक है। संजू 16वें ओवर में Nqabayomzi Peter की गेंद पर ट्रिस्टन स्टब्स को कैच थमा बैठे। उन्होंने 50 गेंदों में 7 चौके और 10 छक्कों की मदद से 107 रन की शानदार पारी खेली।

संजू सैमसन ने की रोहित शर्मा की बराबरी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में मैच में संजू सैमसन ने कुल 10 छक्के लगाए। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल की एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने की रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। रोहित ने 2017 में इंदौर में श्रीलंका के खिलाफ 10 छक्के लगाए थे।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने बनाए 202 रन

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 8 विकेट के नुकसान पर 202 रन बोर्ड पर लगाए। संजू सैमसन ने 107 और तिलक वर्मा ने 33 रन की पारी खेली। साउथ अफ्रीका के लिए गेराल्ड कोएत्जी ने 4 ओवर में 37 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए।

close whatsapp