इधर वर्ल्ड कप खेला जा रहा है, उधर Sanju Samson दिग्गजों से मिलकर कुछ तगड़ा प्लान कर रहे हैं!
सोशल मीडिया पर संजू सैमसन का नया पोस्ट हो रहा है सुपर वायरल।
अद्यतन - Oct 19, 2023 1:00 pm

टीम इंडिया के फैन्स Sanju Samson को लगातार खेलता हुआ देखना चाहते हैं, लेकिन ना तो एशिया कप, ना ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई सीरीज और ना ही वर्ल्ड कप के लिए इस खिलाड़ी का चयन हुआ। जिसका दुख संजू को भी काफी ज्यादा हुआ था, लेकिन अब ये खिलाड़ी आगे बढ़ चुका है और हाल ही में संजू ने एक तस्वीर पोस्ट की है जो जमकर वायरल हो रही है।
सोशल मीडिया पर निकलता है Sanju Samson के फैन्स का गुस्सा
Sanju Samson के फैन्स सोशल मीडिया पर काफी ज्याजा एक्टिव रहते हैं, जब भी इस खिलाड़ी को टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया जाता है। ये फैन्स इसी सोशल मीडिया के जरिए अपना गुस्सा दिखाते और बोर्ड के साथ-साथ टीम के कप्तान के लिए काफी कुछ लिखते हैं। हाल ही में संजू का जब टीम इंडिया में चयन नहीं हुआ था, उन्होंने भी एक तंज भरा पोस्ट फैन्स के साथ में शेयर किया था और वो काफी ज्यादा ही वायरल हुआ था।
मुश्किल समय में Sanju Samson को दिग्गजों का मिला साथ
*सोशल मीडिया पर संजू सैमसन का नया पोस्ट हो रहा है सुपर वायरल।
*अपने इस नए पोस्ट में संजू ने 2 तस्वीरों का कोलाज किया है शेयर।
*Sanju Samson एक तस्वीर में दिख रहे हैं इंग्लैंड के खिलाड़ी जोस बटलर के साथ।
*तो दूसरी तस्वीर में धोनी हैं उनके साथ, मुंबई में की थी संजू ने दोनों से मुलाकात।
Sanju Samson ने हाल ही में ये पोस्ट किया है शेयर
इससे पहले संजू ने अपनी एक सेल्फी भी की थी पोस्ट
आज है टीम इंडिया का वर्ल्ड कप में चौथा मैच
दूसरी ओर आज वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया अपना चौथा मुकाबला खेलने उतरने वाली है, जहां टीम का सामना आज के मैच में बांग्लादेश से होगा और ये मैच पुणे के मैदान पर खेला जाएगा। इससे पहले भारतीय टीम ने लगातार तीन मैच अपने नाम किए हैं, जहां टीम ने सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया को हरा के विजय आगाज किया था, उसके बाद अफगान टीम के खिलाफ भारत ने जीत की कहानी लिखी और फिर तीसरे मैच में पाकिस्तान को हराया।