संजू के ट्रेलर को लेकर फैन्स ने इस तरह मीम बनाकर जोड़ा उसे क्रिकेट से - क्रिकट्रैकर हिंदी

संजू के ट्रेलर को लेकर फैन्स ने इस तरह मीम बनाकर जोड़ा उसे क्रिकेट से

Sanju trailer. (Photo Source: Twitter)
Sanju trailer. (Photo Source: Twitter)

फिल्म और क्रिकेट का काफी पुराना रिश्ता रहा है क्योंकि इन दोनों को ही भारतीय फैन्स सबसे अधिक पसंद करते है. फिर चाहे वह भारत और इंग्लैंड के बीच में कोई बेहद ही रोमांचक मैच हो या कोई शानदार फिल्म दोनों को ही फैन्स का भरपूर प्यार मिलता है. कल जून के आखिर में रिलीज़ होने वाली संजू फिल्म का ट्रेलर लांच होने वाला है जिसे लेकर ट्विटर पर यूजर ने कुछ अलग ही तरह से लिया जिसे कोई भी सोच नहीं सकता है..

जहाँ काफी सारी फ़िल्में लोगों को इस बात के लिए उकसाती है कि वह मज़ाक उड़ाने वाली मीम बना सके क्रिकेट को जोड़कर और संजू का ट्रेलर लांच होने कुछ समय के बाद ही फैन्स ने इस फिल्म के कुछ सीन को लेकर मीम बनाना शुरू कर दिया जिसमें शाहिद आफरीदी और एबी डीविलियर्स को लेकर फैन्स ने अधिकतर मीम बनायीं.

संजू को काफी मजाकिया मीम में दिखाया

29 मई की दोपहर को रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म संजू का ट्रेलर लांच किया गया जिसको निर्देशित राजकुमार हिरानी कर रहे है. यह फिल्म बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त के जीवन पर आधारित है जिसमें मौजूदा समय के बड़े सितारे अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर, विकी कौशल और परेश रावल काम कर रहे है. इस फिल्म में संजय दत्त के जीवन से जुड़े हर पहलू के बारे में लोगों को बताया जाएगा जो भी उनके साथ बीता है.

जहाँ एक तरफ सभी ट्रेलर देखने के बाद रणबीर कपूर की तारीफ़ कर रहे है संजय दत्त की बिल्कुल उन्हीं की तरह एक्टिंग करने के लिए वहीँ ट्विटर पर फैन्स ने क्रिकेट को जोड़कर इसकी मीम बना डाली जिन्हें देखने के बाद हर कोई हसेगा. आफरीदी के 0 पर होने से लेकर डीविलियर्स के अचानक सन्यास को लेकर फैन्स ने संजू के ट्रेलर से इस तरह जोड़ा है जो अपने आप में काफी हसानें वाला है.

यहाँ पर देखिये ऐसी ही मीम को :

https://twitter.com/iamRtomar/status/1001798587154550785