सितंबर 26- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से - क्रिकट्रैकर हिंदी

सितंबर 26- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

तो पेश हैं आज शाम तक की सभी ताजा क्रिकेट खबरें

Cricket World Cup (Image Credit- Twitter)
Cricket World Cup (Image Credit- Twitter)

1. ‘भारत ने उनका सही सही से इस्तेमाल नहीं किया’- पूर्व भारतीय कोच ने Washington Sundar को लेकर दिया बड़ा बयान

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी वाॅशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) में काफी प्रतिभा है। घरेलू क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल में लगातार प्रदर्शन कर वह इस बात को साबित करते हुए नजर आए हैं। बता दें कि इससे पहले वह एशिया कप 2023 फाइनल में भी टीम इंडिया के साथ थे, हालांकि इस दौरान उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। दूसरी ओर, अब वाॅशिंगटन सुंदर को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर व भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच रहे WV Raman ने बड़ा बयान दिया है। (पढ़ें पूरी खबर)

2. भारत सरकार ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को देश में एंट्री के लिए दिया ग्रीन सिग्नल

भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम को वीजा जारी कर दिए गए हैं। बता दें कि इसको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी कर जानकारी दी है। (पढ़ें पूरी खबर)

3. Sean Abbott ने दिया David Warner को लेकर बड़ा बयान

भारत के खिलाफ 27 सितंबर को राजकोट में होने वाले तीसरे वनडे मैच से पहले, ऑस्ट्रलिया के तेज गेंदबाज सीन एबाॅट ने डेविड वाॅर्नर को लेकर बड़ा बयान दिया है। एबॉट ने कहा कि वह दाएं हाथ से गोल्फ खेलते हैं, उनका लक्ष्य अश्विन के खिलाफ दाएं हाथ से बल्लेबाजी करना था ताकि अश्विन की लय को तोड़ा जा सके। (पढ़ें पूरी खबर)

4. अपनी बहन के जन्मदिन पर Rishab Pant ने दिया खास सरप्राइज

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishab Pant) काफी लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं। दरअसल चोटिल होने के कारण वह टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। हालांकि, जल्द टीम में उनकी वापसी की संभावनाएं जताई जा रही हैं। तो वहीं पंत ने अपनी बहन के बर्थडे पर उन्हें एक खास सरप्राइज दिया है। (पढ़ें पूरी खबर)

5. World Cup 2023: भारत आने से पहले डरे हुए लग रहे हैं हारिस रऊफ

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, एक पत्रकार पर भड़क गए जब उसने भारत के खिलाफ पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मैचों के दौरान आक्रामकता की कमी को लेकर सवाल किया। दरअसल, आज कल भारत बनाम पाकिस्तान क्रिकेट मैचों के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच काफी दोस्ताना देखने को मिल रहा है, और ये सिर्फ ग्राउंड के बाहर तक ही सीमित नहीं है, बल्कि मैदान पर भी वे एक-दूसरे के विरोधी के रूप में नजर ही नहीं आते हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

6. ENG vs IRE: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच से पहले Harry Tector ने दिया बड़ा बयान

वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज में आयरलैंड का सामना कर रही है। तो वहीं पहला मैच बारिश की वजह से धुलने के बाद इंग्लैंड ने दूसरे वनडे मैच को 48 रनों से अपने नाम कर लिया था, व में सीरीज 1-0 की बढ़त बना ली थी। तो वहीं अब दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का आखिरी व तीसरा मैच आज 26 सितंबर, मंगलवार को काउंटी ग्राउंड ब्रिस्टल में खेला जाएगा। दूसरी ओर, इस मैच के शुरू होने से पहले आयरिश टीम के 23 वर्षीय युवा बल्लेबाज हैरी टेक्टर (Harry Tector) ने बड़ा बयान दिया है। (पढ़ें पूरी खबर)

7. Asian Games में भारतीय टीम ने जीता Gold Medal तो Sachin Tendulkar ने दी प्रतिक्रिया

चीन में जारी 19वें एशियन गेम्स में भारतीय टीम ने महिला क्रिकेट में कल 25 दिसंबर को श्रीलंका को हराकर गोल्ड मेडल जीता है। तो वहीं अब इस पर क्रिकेट भगवान और पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने प्रतिक्रिया दी है। सचिन ने कहा है कि आप सब और अधिक ऊंचाइयों को हासिल करती रहो। (पढ़ें पूरी खबर)

8. ‘World Cup के लिए सेलेक्शन’- टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले Trent Boult ने ये क्या कह दिया

ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) न्यूजीलैंड क्रिकेट इतिहास के कुछ बेहतरीन तेज गेंदबाजों में शुमार रहे हैं। गौरतलब है कि कीवी टीम को वर्ल्ड कप 2015 और 2019 के फाइनल में पहुंचाने में बोल्ट ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। तो वहीं वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होने से पहले बोल्ट ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि विश्व कप के लिए चयन की कभी गारंटी नहीं थी। (पढ़ें पूरी खबर)

9. श्रीलंका ने किया वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम का ऐलान

भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर 2023 से शुरू होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने आज 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। बता दें इस टीम में इंजरी से जूझ रहे वानिंदु हसरंगा को जगह मिली है। लंकाई टीम के बारे में जानने के लिए (पढ़ें पूरी खबर)

10. ‘World Cup में रिजर्व खिलाड़ियों की बड़ी भूमिका होती है’ जेसन राॅय को लेकर इंग्लैंड के कोच Marcus Trescothick

भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए इंग्लैंड ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। बता दें कि इस टीम में इंग्लैंड के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज जेसन राॅय (Jason Roy) को जगह नहीं दी गई है। तो वहीं अब इसको लेकर इंग्लैंड के सहायक कोच Marcus Trescothick ने आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच से पहले, जेसन राॅय को लेकर बड़ा बयान दिया है। Marcus को लगता है कि वर्ल्ड कप में रिजर्व खिलाड़ियों की बड़ी भूमिका होती है। (पढ़ें पूरी खबर)

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए