पत्नी से चल रहे विवादों को पीछे छोड़ प्रैक्टिस करते नजर आए शमी
अद्यतन - मार्च 21, 2018 11:54 पूर्वाह्न

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी के बीच का विवाद दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां हर रोज नए नए खुलासे करते नजर आ रही है. और दिन प्रतिदिन मोहम्मद शमी की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं. लेकिन इन सब विवादों को पीछे छोड़ मोहम्मद शमी मैदान में प्रैक्टिस करते नजर आए और उनके प्रैक्टिस का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
भारतीय टीम के गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी के लगाए गए आरोप के बाद कोलकाता पुलिस जांच में जुट गई है और कोलकाता पुलिस मोहम्मद शमी के घर भी गई थी और उनके परिवार वालों से पूछताछ किया था. लेकिन इन सब परेशानियों को पीछे छोड़ मोहम्मद शमी आईपीएल सीजन 11 की तैयारी करते नजर आए. शम्मी आईपीएल सीजन 11 में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलने वाले हैं. और आईपीएल शुरू होने में महज कुछ दिन ही बचे हैं. इसलिए मोहम्मद शमी मैदान में प्रैक्टिस कर रहे हैं.
#Ghaziabad:@MdShami11 के जज़्बे को सलाम ।इतनी विपरीत परिस्थितियों में भी नहीं दे रहे है प्रैक्टिस को विराम।@BCCI @samachar_plus @abpnewstv @News18UP
@Indianewsup pic.twitter.com/L9rdfpOmL1— NiwanTimes (@NiwanTimesInd) March 19, 2018
मोहम्मद शमी रात के वक्त एक मैदान में दूधिया रोशनी के बीच गेंदबाजी की प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं. और मोहम्मद शमी का यह वीडियो ट्विटर पर वायरल भी हुआ है. जिसमें उनके फैंस उनके इस अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं. लेकिन अगर वीडियो को गौर से देखा जाए तो गेंदबाजी करने के बाद वो मैदान पर थोड़ा अपसेट होते हुए चलते नजर आ रहे हैं.
मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर मैच फिक्सिंग तक आरोप लगाया था जिसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की एंटी करप्शन यूनिट मोहम्मद शमी से पूछताछ भी की है. वही इस घटना के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी मोहम्मद शमी का नाम हटा दिया है. और साथ ही अब उनके आईपीएल में भी खेलने पर संशय बरकरार है.