पंजाब टीम की नहीं मिली कप्तानी, तो माता के दर पर पहुंचे गब्बर - क्रिकट्रैकर हिंदी

पंजाब टीम की नहीं मिली कप्तानी, तो माता के दर पर पहुंचे गब्बर

शिखर धवन ने इंस्टाग्राम पर शेयर की एक अलग रील।

Shikhar Dhawan (Image Credit- Instagram)
Shikhar Dhawan (Image Credit- Instagram)

कुछ समय पहले IPL का मेगा ऑक्शन हुआ था, जिसमें पंजाब की टीम ने सबसे पहले गब्बर यानी की शिखर धवन को खरीदा था। सालों से दिल्ली टीम के लिए खेलने वाले धवन को पंजाब की टीम ने मोटी रकम देकर अपने नाम किया था, जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि अब 2022 में गब्बर पंजाब की कमान संभालने का काम करेगा। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ, वहीं अब शिखर का एक वीडियो सामने आया है, जो इंटरनेट की दुनिया में आग की तरह फैल गया है और इस वीडियो में धवन के धाकड़ रूप से अलग रूप देखने को मिला है।

बल्ला नहीं पूजा की थाली है गब्बर के हाथ में तो

टीम इंडिया में लंबे समय से खेल रहे शिखर धवन टी-20 फॉर्मेट के भी धाकड़ खिलाड़ी है, जिसके चलते मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने उन्हें सबसे पहले 8 करोड़ से ज्यादा की रकम में अपने नाम किया था। वहीं शुरूआत में ये खबर आई थी की शिखर धवन टीम के नए कप्तान होंगे, लेकिन पंजाब ने अपने पुराने खिलाड़ी यानी की मयंक अग्रवाल पर भरोसा जताया और उन्हें टीम का कप्तान बना दिया है। जिसके बाद फैन्स थोड़े निराश जरूर हुए, लेकिन वो गब्बर को पंजाब के लिए खेलता देखने के लिए उत्साहित हैं।

*शिखर धवन ने इंस्टाग्राम पर शेयर की एक अलग रील।
*इस रील में धवन पाठ-पूजा करते हुए दिखा रहे हैं।
*इंस्टा के इस छोटे से वीडियो में धवन के हाथ में है पूजा की थाली।
*कुछ ही देर में काफी वायरल हो गया था शिखर का ये वीडियो।

यहां देखें धवन की धार्मिक रील

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)

मयंक ने दिया था शिखर धवन को लेकर बयान

वहीं हाल ही में पंजाब टीम के नए कप्तान बने मयंक अग्रवाल ने धवन को लेकर बयान दिया था, कप्तान का ये बयान ओपनिंग को लेकर था। जहां मयंक ने कहा था कि धवन के साथ IPL में ओपनिंग करना काफी मजेदार होने वाला है और वो नई टीम के उत्साहित हैं।

close whatsapp