टीम इंडिया में चयन हो या नहीं, शिखर धवन तो भाई मस्त रहते हैं अपनी मस्ती में!
शिखर धवन को शायद नहीं है टीम इंडिया में चयन ना होने का कोई भी गम।
अद्यतन - Jan 1, 2023 3:19 pm

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन क्रिकेट के मैदान के साथ-साथ सोशल मीडिया के मैदान पर भी अपना जलवा कायम रखते हैं, आए दिन वो कमाल की रील्स शेयर करते रहते हैं। साथ ही गब्बर अपने निजी जीवन को भी खुलकर जीते हैं और शायद ही उन्हें टीम इंडिया से बाहर होने का गम होता होगा।
शिखर धवन का नहीं हुआ है टीम इंडिया में चयन
टीम इंडिया को लंका के साथ वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है, इन्हीं दोनों सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कुछ दिनों पहले हुआ था। लेकिन वनडे सीरीज के लिए शिखर धवन का चयन टीम इंडिया में नहीं हुआ है, जिसके बाद उनकी टीम में वापसी को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं।
शिखर धवन ‘टेंशन’ नाम के किसी शब्द को नहीं जानते शायद!
*शिखर धवन को शायद नहीं है टीम इंडिया में चयन ना होने का कोई भी गम।
*सोशल मीडिया पर पूरी तरह एक्टिव है टीम इंडिया का ये धाकड़ खिलाड़ी।
*साल 2022 की शानदार यादों से जुड़ी एक रील शेयर की है बल्लेबाज धवन ने।
*इस रील वीडियो में है धवन के निजी और क्रिकेट जीवन के हैं कमाल के पल।
साल 2022 कुछ ऐसा रहा बल्लेबाज शिखर धवन के लिए
लगातार कमाल की रील्स शेयर करता रहता है ये खिलाड़ी
इस साल तो कप्तानी करेंगे आईपीएल में गब्बर
जी हां, इस साल का आईपीएल एक बार फिर से शिखर धवन के लिए खास होने वाला है, जहां गब्बर IPL में इस बार बतौर कप्तान मैदान में पंजाब टीम के लिए उतरेंगे और टीम को खिताब का विजेता बनाने की कोशिश करेंगे।