खून उबल गया शोएब अख्तर का, कहा बिलकुल भी नहीं स्वीकार्य - क्रिकट्रैकर हिंदी

खून उबल गया शोएब अख्तर का, कहा बिलकुल भी नहीं स्वीकार्य

Shoaib Akhtar
Shoaib Akhtar (Photo by Hannah Peters/Getty Images)

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर क्रिकेट के मैदान से भले ही रिटायर हो गए हों, लेकिन खून में अभी भी वही गर्मी मौजूद है। तभी तो उनका खून उबल गया सरफराज अहमद की टिप्पणी से और उन्होंने ये नहीं देखा कि सरफराज उनके हमवतन है या नहीं बल्कि सच का साथ दिया।

आपको तो याद ही होगा कि पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने विकेट के पीछे से कितनी अशोभनीय हरकत की थी। सरफराज अहमद ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मंगलवार को डरबन में खेले गए दूसरे वनडे मैच में एंडीले फेहलुकवायो पर नस्लीय टिप्पणी कर दी थी। उन्हें ‘काला’ कह दिया था। मां को भी बीच में लाए थे। दुनिया भर में सरफराज की निंदा की जा रही है।

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स भी सरफराज के खिलाफ बोल रहे हैं। शोएब अख्तर ने साफ-साफ कहा है कि सरफराज का यह व्यवहार बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है। शोएब कहते हैं ‘मैंने जो सुना है उसे स्वीकार नहीं किया जा सकता। इससे मुझे बहुत दु:ख हुआ है। पाकिस्तानी कैप्टन ने यह जो भी टिप्पणी की है उसकी मैं निंदा करता हूं।’

रावलपिंडी एक्सप्रेस ने कहा कि हो सकता है कि सरफराज ने इस क्षण भर को गुस्से में आकर यह कह दिया हो। शायद उनका वह मतलब भी न हो लेकिन सार्वजनिक तौर पर उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।’ किसी भी खिलाड़ी के रंग पर टिप्पणी करना ठीक नहीं माना जा सकता।

कमान से छूटा तीर
सरफराज घबराए हुए हैं। कमान से छूटा तीर और मुंह से निकली बात तो वापस नहीं आती। अब माफी मांग पर मामले की सफाई में सरफराज लगे हुए हैं। ट्विटर पर उन्होंने माफी मांगी है। सरफराज ने एक के बाद एक 3 ट्वीट कर एंडिल फेहलुकवायो से माफी मांगी।

सरफराज ने कहा कि उनका इरादा किसी को दु:ख पहुंचाने का नहीं था। लेकिन सरफराज साहब दु:ख तो पहुंचा है। इस मामले पर सरफराज पर गाज भी गिर सकती है।

हो सकता है कि सजा के तौर पर उन्हें कुछ मैचों से निलंबित कर दिया जाए। दूसरी ओर पाकिस्तानी बोर्ड भी सजा दे सकता है। वैसे भी उनकी कप्तानी के खिलाफ स्वर लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कई कप्तानी ही छीन ली न जाए क्योंकि कप्तान से जिम्मेदारी की उम्मीद तो रहती है और सरफराज ने कप्तान के पद का भी ध्यान नहीं रखा है।

close whatsapp