Dinesh Lad revealed an old story of young Rohit Sharma

जब मर्सिडीज कार देख सुध-बुध खो बैठे थे रोहित शर्मा, बचपन के कोच ने एक पुराने किस्से का किया खुलासा

कोच ने बताया कि उस वक्त रोहित ने उस कार को खरीदने की इच्छा व्यक्त की थी

Dinesh Lad and Rohit Sharma (Pic Source-Twitter)
Dinesh Lad and Rohit Sharma (Pic Source-Twitter)

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को रांची टेस्ट मैच में हराकर पांच मैचों की सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। फिलहाल टीम इंडिया ने 3-1 की बढ़त बना ली है। इस बीच कप्तान रोहित शर्मा के बचपन के कोच दिनेश लाड ने हाल ही में बताया कि कैसे रोहित ने अपने युवा दिनों में उनसे वादा किया था कि एक दिन उनके पास एक शानदार मर्सिडीज कार होगी।

एक पुराने किस्से का जिक्र करते हुए दिनेश लाड ने बताया कि कैसे उन्होंने और रोहित ने सड़क पर एक मर्सिडीज कार देखी थी। और तब रोहित शर्मा को मुंबई की अंडर-19 टीम के लिए चुना गया था। कोच ने बताया कि उस वक्त रोहित ने उस कार को खरीदने की इच्छा व्यक्त की थी।

हाल ही में एसआरजी स्पोर्ट्स से बात करते हुए दिनेश लाड (Dinesh Lad) ने कहा कि, एक बार मैंने और रोहित ने एक मर्सिडीज कार देखी, उस वक्त वह मुंबई टीम में सेलेक्ट हुआ था। उसने कार देखते ही कहा, ‘सर, मैं एक दिन यह कार खरीदूंगा।’ तब मैंने उससे कहा, ‘क्या तुम पागल हो? यह बहुत महंगी है।’ लेकिन उसने कहा, ‘आप देखिएगा, मैं इसे खरीद लूंगा।

देखिए रोहित शर्मा के कोच दिनेश लाड का वीडियो

रोहित शर्मा ने दूसरी पारी में बनाया अर्धशतक

रांची टेस्ट की बात करें तो रोहित शर्मा पहली पारी में बल्ले से नाकाम रहे। वह सिर्फ 2 रन बनाकर जेम्स एंडरसन का शिकार बने। मगर दूसरी पारी में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक बनाया। कप्तान ने 81 गेंदों पर 55 रन बनाए और टीम को 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में अहम भूमिका निभाई।

पांच मैचों की सीरीज के चौथे टेस्ट में इंग्लैंड पर पांच विकेट से जीत के साथ मेजबान टीम ने सीरीज पर 3-1 की बढ़त बना ली है। अब सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच 7 से 11 मार्च तक धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।

 

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?