Virat-Rohit के लिए नेट्स में बना था खास प्लान, दोनों को इस बार करना होगा रन बनाने का काम
टीम इंडिया के सोशल मीडिया पर एक अभ्यास का वीडियो शेयर किया गया है।
अद्यतन - Feb 5, 2025 4:34 pm

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए Virat Kohli और Rohit Sharma सबसे अहम बल्लेबाज होंगे, ऐसे में दोनों खिलाड़ी के पास इस टूर्नामेंट की आखिरी तैयारी करने का मौका है। वो तैयारी इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज की जरिए होगी, इसे देखते हुए दोनों बल्लेबाजों को नेट्स में खास तैयारी करवाई जा रही है।
रेड बॉल क्रिकेट में दोनों ने किया था निराश
जी हां, टीम इंडिया इस बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हार गई थी, दूसरी ओर पूरी सीरीज में Virat Kohli के बल्ले से एक ही शतक निकला था और बाकी के मैचों में फ्लॉप रहे थे। वहीं कप्तान Rohit Sharma का हाल तो और भी बुरा रहा था बल्लेबाजी में, ऐसे में उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच ना खेलने का फैसला लिया था और उसके बाद कयास भी लगाए जा रहे थे कि रोहित टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। साथ ही रोहित ने खुद भी बोला था कि, खराब खेल के कारण उन्होंने बाहर होने का फैसला लिया था और नो संन्यास के बारे में नहीं सोच रहे हैं।
Virat Kohli-Rohit Sharma को करवाया जा रहा है स्पेशल अभ्यास
*टीम इंडिया के सोशल मीडिया पर एक अभ्यास का वीडियो शेयर किया गया है।
*वीडियो में पहले Virat और Rohit के नेट्स सेशन के लिए बनाया खास गया प्लान।
*उसके बाद दोनों खिलाड़ियों ने नेट्स में काफी देर तक किया बल्लेबाजी अभ्यास।
*विराट कोहली दिखे शानदार टच में, खेले एक के बाद एक कई धाकड़ शॉट्स।
*वहीं रोहित ने इस दौरान काफी देर तक किया Sweep Shot खेलने का अभ्यास।
Rohit Sharma और Virat Kohli का ये वीडियो आया सामने
मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए गिल का वीडियो
दोनों रणजी ट्रॉफी में भी फेल रहे थे
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद विराट और रोहित ने रणजी ट्रॉफी का मैच भी खेला था, जहां दोनों खिलाड़ियों ने कई सालों बाद रणजी ट्रॉफी का मैच खेला था। जहां रोहित मुंबई टीम से रणजी मैच खेलते हुए फ्लॉप हुए थे, तो विराट कोहली दिल्ली टीम से रणजी मैच में अपने बल्ले से कुछ नहीं कर पाए थे। ऐसे में देखना अहम होगा की इन दोनों खिलाड़ियों का इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में प्रदर्शन कैसा रहता है।