IPL 2024: राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में SRH ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन कर CSK को दी जबरदस्त मात
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 18वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया।
अद्यतन - Apr 5, 2024 11:06 pm

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 18वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। चेन्नई टीम की बात की जाए तो उनका प्रदर्शन इस मैच में काफी निराशाजनक रहा।
सुपर किंग्स ने सनराइजर्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 165 रन बनाए। टीम की ओर से शिवम दुबे ने 24 गेंदों में दो चौके और चार छक्कों की मदद से 45 रनों की तूफानी पारी खेली। शिवम दुबे के अलावा अजिंक्य रहाणे ने 35 रनों का योगदान दिया जबकि रवींद्र जडेजा ने 23 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 31* रन बनाए। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 26 रनों का योगदान दिया।
हैदराबाद टीम की ओर से शाहबाज अहमद, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, जयदेव उनादकट और पैट कमिंस ने 1-1 विकेट हासिल किया। सनराइजर्स हैदराबाद के सभी गेंदबाजों ने CSK टीम के बल्लेबाजों को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया। यही वजह है कि उन्होंने इस मैच में जीत दर्ज की।
सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता बेहतरीन मुकाबला
सनराइजर्स के लिए सबसे अच्छी बात यह थी कि उन्होंने पहले गेंद से ही तगड़ा प्रहार करना शुरू कर दिया था। अपनी टीम के लिए अभिषेक शर्मा ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 12 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 37 रनों की विस्फोटक पारी खेली। ट्रेविस हेड ने भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 31 रनों का योगदान दिया। एडन मार्करम ने 36 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 50 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। शाहबाज अहमद बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 18 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए।
चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से मोईन अली ने तीन ओवर में 23 रन देकर दो विकेट झटके जबकि दीपक चाहर और Maheesh Theekshana ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। हैदराबाद टीम इस जीत के बाद आईपीएल 2024 की अंक तालिका में पांचवें पायदान पर आ चुकी है। उन्होंने चार मैच में दो में जीत दर्ज की है जबकि दो में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
When you have such a cutie owner you can't lose to any team.#CSKvsSRH pic.twitter.com/O9MsCCY5J0
— ganduu (@siddhesh_1424) April 5, 2024
https://twitter.com/aryansingh2466/status/1776300013016031688
Ruturaj : we are 20-30 runs short
Me : pic.twitter.com/2su3ftkO6S
— JOKEƦ (@Retired_Hurt07) April 5, 2024
इसके नसीब में ही ट्रॉफी लिखी है🫣#CSKvsSRH pic.twitter.com/n9Ms6Nu3qL
— Tolaram Godara (@Tolaramgodara2) April 5, 2024
Abhishek powerplay 🔥🔥 , markram class play 👏👏#CSKvsSRH
— ssnolan (@_tfi_hyd) April 5, 2024
The only reason SRH is winning back to back matches.#CSKvsSRH pic.twitter.com/sU09YS3U7b
— Shadab Malik (@shadabMalik_1) April 5, 2024
SRH won by 6 wickets.
well played all players#CSKvsSRH #Abhishek#DHONI𓃵 #earthquake#klaasen pic.twitter.com/YF6WK9LdKz— Ajay Yadav (@AjayYadav143ss) April 5, 2024
Now I realized why many yellove's came to uppal…
MS Dhoni… The noise maker
Pat Cummins… The silence maker#CSKvsSRH #SRHvCSK pic.twitter.com/WkJTXQyBHr— Ujjwal Singh (@Ujjwal_Siingh) April 5, 2024
Dragged this somehow till 18.1 Overs 😭👍😅👍.#IPL2024 #SRHvsCSK #CSKvsSRH
— RJVV55 🇮🇳🏏🦁 (@RJVV55) April 5, 2024
SRH defeated CSK BY 6 wicket#CSKvsSRH #SRHvsCSK pic.twitter.com/y4jzyGaDZc
— sports_mania (@sportsmannia0) April 5, 2024
https://twitter.com/Foreverkohli018/status/1776299800805167374