निलंबन प्रतिबंध का सामना कर रहे चमिका करुणारत्ने पर श्रीलंका के खेल मंत्री ने मांगी रिपोर्ट
चमिका करुणारत्ने आखिरी बार टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में एक्शन में नजर आए थे।
अद्यतन - नवम्बर 26, 2022 1:04 अपराह्न

श्रीलंका के खेल मंत्री रोशन रणसिंघे ने खेल महानिदेशक को निर्देश दिया कि वह चमिका करुणारत्ने को अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जा रही घरेलू तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका के स्क्वॉड बाहर करने को लेकर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करें। आपको बता दें, श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) द्वारा ‘अनुशासनात्मक जांच’ के बाद ऑलराउंडर करुणारत्ने पर हाल ही में एक साल का निलंबन प्रतिबंध लगाया गया है।
श्रीलंकाई खेल मंत्री श्रीलंका की राष्ट्रीय चयन समिति से रिपोर्ट में यह भी जानना चाहते हैं कि ऑलराउंडर को टीम से बाहर क्यों किया गया। रोशन रणसिंघे के इस कदम के पीछे का कारण चमिका करुणारत्ने का पिछली दो सीरीजों में प्लेयर ऑफ द सीरीज प्रदर्शन हो सकता है। इसके अलावा, करुणारत्ने ने श्रीलंका क्रिकेट टीम की एशिया कप 2022 की खिताबी जीत में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसी के चलते खेल मंत्री ने श्रीलंकाई ऑलराउंडर के आकलन पर एक रिपोर्ट की मांग की है।
चमिका करुणारत्ने पर श्रीलंका के खेल मंत्री ने मांगी रिपोर्ट
इस बीच, रोशन रणसिंघे पर ऑस्ट्रेलिया में हाल ही में समाप्त हुए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान ‘प्लेयर एग्रीमेंट’ में कई शर्तों का उल्लंघन करने का दोषी पाए जाने के बाद एक साल का निलंबन प्रतिबंध लगाया गया था। जिसके बाद अब वे एक साल तक खेल के किसी भी प्रारूप में हिस्सा लेने के पात्र नहीं हैं।
श्रीलंका क्रिकेट (SLC) की तीन सदस्यीय जांच पैनल द्वारा कई धाराओं का उल्लंघन करने के लिए श्रीलंकाई ऑलराउंडर पर यूएस $5000 का जुर्माना भी लगाया गया। उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों में अपना दोष स्वीकार कर लिया था। वह आखिरी बार टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में एक्शन में नजर आए थे।
आपको बता दें, 25 नवंबर को श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेले गए पहले वनडे में मेहमान टीम ने मेजबान टीम को 60 रनों से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। इस मैच में अफगानिस्तान के इब्राहिम जदरान ने शतक लगाया, वहीं फाजलहक फारूकी ने चार विकेट लेकर अपनी टीम की सीरीज में विजयी शुरुआत दिलाने में मदद की। अब इस सीरीज का दूसरा वनडे मैच 27 नवंबर को पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।