क्या आईपीएल 2023 के फाइनल में शुभमन गिल को निपटा पाएंगे दीपक चाहर, जानिए क्या कहते हैं आंकड़ें  - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्या आईपीएल 2023 के फाइनल में शुभमन गिल को निपटा पाएंगे दीपक चाहर, जानिए क्या कहते हैं आंकड़ें 

गिल ने आईपीएल 2023 में 851 रन बनाए हैं तो दीपक ने इस सीजन में कुल 12 विकेट अपने नाम किए हैं।

Deepak Chahar and Shubman Gill (Image Credit- Twitter)
Deepak Chahar and Shubman Gill (Image Credit- Twitter)

आईपीएल 2023 का फाइनल मैच इस बार चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आज 28 मई, रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने जा रहा है। गौरतलब है कि चार बार की चैंपियन चेन्नई ने पहले क्वालिफायर मैच में गुजरात को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।

तो वहीं हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली जीटी ने दूसरे क्वालिफायर मैच में मुंबई इंडियंस को 62 रनों से हराकर शानदार तरीके से फाइनल में वापसी की है। बता दें दोनों ही टीमों ने आईपीएल खिताब को अपने नाम किया है। चेन्नई चार बार की चैंपियन हैं तो गुजरात ने भी अपने पहली ही सीजन में आईपीएल खिताब जीता था।

दूसरी ओर इस फाइनल मैच में गुजरात के लिए इनफाॅर्म शुभमन गिल बड़े मिच विनर साबित हो सकते हैं, जबकि चेन्नई के लिए तेज गेंदबाज दीपक चाहर। तो वहीं गिल के बारे में आपको बताएं तो वह आईपीएल के जारी सीजन में प्रचंड फाॅर्म में चल रहे हैं और खेले गए 16 मैचों में 3 शतक और 4 अर्धशतक की मदद से 851 रन बना चुके हैं। साथ ही गिल के पास ऑरेंज कैप भी मौजूद है। इसके अलावा क्रिकेट पंडितो की मानें तो फाइनल मैच भी सीएसके और ट्राॅफी के बीच शुभमन गिल दीवार की तरह तन कर खड़े होंगे।

गिल और चाहर के बीच होगी कांटे की टक्कर

हालांकि, यह भी देखा गया है कि गिल का बल्ला चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर के सामने थोड़ा धीमा नजर आता है। बता दें कि पहले क्वालिफायर मैच में भी दीपक चाहर ने शुभमन गिल को 38 गेंदों में 42 रन बनाने के बाद आउट किया था।

दूसरी ओर आईपीएल में कुल तीन बार दीपक गिल को आउट कर चुके हैं। ऐसे में अगर हम कहें कि चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से इनफाॅर्म गिल को रोक सकता है तो सिर्फ और सिर्फ दीपक चाहर ही हैं।

देंखे आईपीएल में शुभमन गिल और दीपक चाहर के एक-दूसरे के खिलाफ आंकड़ें

close whatsapp